उधर रॉशेल को निराशा होगी कि उन्हें किसी चुनौती के लायक नहीं समझा गया. प्रिंस कहेंगे कि पूरा घर उन्हें खतरा मानता है. उधर, रूपल यह बताती नजर आएगी कि अंकित से ब्रेकअप के बाद वे किन हालात से गुजरीं. उधर, मदाना अरविंद और विकास से उनके खर्राटों की वजह से दूर सोना चाहती है और वहीं मदाना के व्यवहार का किश्वर मजाक बनाती है.