संडे का दिन बिग बॉस के घर में काफी सस्पेंस भरा होता है जब सब अटकलें लगा रहे होते हैं कि कौन घर से बेघर होने वाला है. ऐसे में अपनी आने वाली फिल्म 'मैं और चार्ल्स' के
प्रमोशन के लिए एक्टर रणदीप हुड्डा 'बिग बॉस 9' के सेट पर पहुंचे.
इस फिल्म में रणदीप के साथ 'बिग बॉस 9' कि प्रतियोगी मंदना करीमी भी हैं, तो सेट पर रणदीप ने मंदना से जुड़े कई राज खोले.
रणदीप के साथ मौज मस्ती भरी बातचीत के दौरान होस्ट सलमान खान 'चार्ल्स' के अवतार में दिखे.
इसी बीच सेट पर एक फैमिली पैनल को भी बातचीत के लिए बुलाया गया जिसमें डिगांगना की मां, सुयश की बहन, किश्वर की मां और प्रिंस की बहन शामिल थे.
एपिसोड के आखिर में सलमान खान ने रूपल को बाहर बुला लिया क्यूंकि वो एलिमिनेट हुई थीं, लेकिन साथ ही सलमान ने उन्हें 'बिग बम' की पावर भी दी. इसके तहत रूपल को किन्हीं
2 प्रतियोगियों को चुनकर वापस उन्हें जोड़े में बांधना था. इसके लिए रूपल ने सुयश और प्रिंस को चुना.