'बिग बॉस' के घर डबल ट्रबल की शुरुआत हो चुकी है और इसका सबसे पहला शिकार हुई है रोशेल और कीथ की जोड़ी. आज बिग बॉस में अपने बॉयफ्रेंड कीथ को लेकर रॉशेन और मंदाना करीमी एक बार फिर भिड़ती नजर आएंगी.
बिग बॉस के घर कीथ, मंदाना और रॉशेल के बीच हंगामा रात को सोने के समय होगा.
रोशेल कीथ के संग कुछ समय बिताने की बात कहेगी, लेकिन कीथ की पार्टनर मंदाना को यह सब गवारा नहीं होगा.
फिर बात आएगी बेड शेयरिंग की जिसे लेकर रोशेल और मंदाना में बहस हो जाएगी. इस हंगामे के बीच मंदाना कीथ को My partner कहकर बुलाएगी
और तभी रोशेल कहेगी Your partner is my boyfriend. इस कैटफाइट को कीथ नजर अंदाज करते नजर आएंगे.
इस कहा सुनी से आहत रोशेल खुद को संभाल नहीं पाएंगी और कीथ की बाहों में फूट-फूट कर रोती नजर आएंगी.
कीथ और बीकी के घरवाले रोशेल को
संभालते नजर आएंगे.