आज बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. रियलिटी शो से सीरियल्स तक में अपनी जगह बनाने वाले रिषभ आज घर में एंट्री करेंगे.
रिषभ सुभाष घई की फिल्म 'कांची' में विलेन का किरदार निभा चुके हैं.
'बिग बॉस' टीवी अभिनेता रिषभ सिन्हा को घर में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री कराने जा रहे हैं.
रिषभ को शो जीतने का पूरा भरोसा है और उन्होंने इसी प्लान के तहत शो में एंट्री करने जा रहे हैं.
रिषभ 'एमटीवी स्पिल्ट्सविला' के सीजन 5 और कुबूल है में भी हिस्सा ले चुके हैं.
रिषभ को लेडीज मैन कहा जाता है, लेकिन अब देखना यह है कि उनका चार्म घर में कैसे चलता है. वैसे भी घर में डबल एलिमिनेशन से माहौल तनाव भरा होगा.
रिषभ ने कहा, 'मेरा घर में जाने का इरादा ही यही है कि घर के लोग डबल ट्रबल का असली मजा ले सकें.'
अब देखना होगा बिग बॉस के घर के लोग रिषभ को कितना पसंद करते हैं.