'बिग बॉस' के घर का 60वां दिन बातों से भरपूर रहने वाला है.
आज मस्ती भरे पलों के साथ घर में काफी कुछ देखने को मिलेगा.
गौतम घर के कप्तान हैं और आज जजमेंट टास्क को उन्हें अंजाम देना होगा.
गौतम को नए टास्क के चलते एक को सजा और एक को ईनाम देना होगा.
इसके अलावा 'बिग बॉस' गौतम को मौका देते हैं कि वे उपेन के खिलाफ कप्तानी के मुकाबले में उतरने के लिए किसी एक सदस्य का नाम दें.
गौतम को टास्क दिया जाता है कि उन्हें घर के हर सदस्य को ध्यान से सुनना होगा और उन्हें गौतम को राजी कराना होगा कि आखिर वे कप्तानी के हकदार क्यों है.
बातचीत में डियांड्रा कहती है कि उसे कप्तान नहीं बनना.
जबकि पुनीत गौतम से कहते हैं कि प्रीतम को कप्तान बनाया जाए.
गौतम उस समय चुप रहता है लेकिन वह फैसला करता है कि प्रीतम को कप्तान नहीं बनाया जाएगा.
गौतम प्रीतम को कप्तान इसलिए नहीं बनाना चाहता क्योंकि वह कहता है कि पिछले हफ्ते के दौरान उसका व्यवहार सही नहीं रहा है.
दूसरी ओर करिश्मा गौतम को मनाने की हर कोशिश करती है.
'बिग बॉस' के घर अब पी3जी की दोस्ती आगे चलकर क्या रंग दिखाती है, यह देखना मजेदार होगा.