बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली अपने लुक के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मधुरिमा तुली ने नए हेयरस्टाइल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
मधुरिमा तुली अपने नए हेयरस्टाइल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैन्स भी उनके इस नए हेयरस्टाइल को काफी पसंद कर रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते मधुरिमा भी अपने घर में हैं और उन्होंने अपने घर से ये तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में मधुरिमा घर की खिड़की से बाहर झांक रही हैं.
तस्वीरों में मधुरिमा काफी खुश नजर आ रही हैं. जाहिर सी बात है कि वह अपने नए और छोटे बालों को एंजॉय कर रही हैं.
बिग बॉस के घर में भी मधुरिमा तुली काफी सुर्खियों में रही थीं. शुरुआत में उनका गेम थोड़ा स्लो रहा था. वो गेम को समझ रही थीं.
लेकिन बाद में वह एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी थीं. उनकी शो में विशाल के साथ तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली थी.
बाद में अपने इस बर्ताव के लिए मधुरिमा को शो छोड़कर जाना पड़ा था. वीकेंड का वार में सलमान खान ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था.