हॉलीवुड स्टार और बिग बॉस की फॉर्मर कंटेस्टेंट पमेला एंडरसन ने पांचवी बार शादी कर ली है. उन्होंने अपने से 22 साल बड़े शख्स से शादी रचाई है. पमेला की शादी की खबर उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. पमेला की उम्र 52 और उनके पति और उनके पति जॉन पीटर की उम्र 74 साल है.
लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद एक्ट्रेस और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट पमेला ने हेयरड्रेसर से हॉलीवुड स्टार बनें जॉन पीटर्स से शादी की है. बता दें कि सुपरहीरो फिल्म बैटमैन को पीटर्स ने ही प्रोड्यूस किया है.
एक एंटरटेनमेंट साइट की रिपोर्ट के मुताबिक पमेला और पीटर्स ने सोमवार को मलिबू में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है. उनकी शादी में उनके करीबी और दोस्त के अलावा और कोई नहीं था.
52 वर्षीय पमेला की शादी इससे पहले टॉमी ली और किड रॉक से हो चुकी है. जबकि उन्होंने पोकर प्लेयर रिक सैलोमॉन से दो बार शादी की थी.
इन सबके अलावा हाल-फिलहाल के अफेयर की बात करें तो पमेला का रिसेंट अफेयर फ्रेंच सॉकर स्टार आदिल रामी के साथ था. पमेला आदिल के साथ फ्रांस में भी रह चुकी हैं.
बता दें पमेला एंडरसन बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वे 2010 के
शो में नजर आईं थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त पमेला को तीन दिन तक घर
में रहने के लिए 2.5 करोड़ दिया गया था.
जॉन पीटर्स की बात करें तो 74 वर्षीय जॉन एक हेयर स्टाइलिस्ट रह चुके हैं. वे भी Barbara Streisand के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रह चुके हैं.