scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कास्टिंग काउच का शिकार हुईं रश्मि, बोलीं- उसने ड्र‍िंक में कुछ मिलाया फिर...

कास्टिंग काउच का शिकार हुईं रश्मि, बोलीं- उसने ड्र‍िंक में कुछ मिलाया फिर...
  • 1/8
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शोज किए हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन इस मुकाम को हासिल करने में रश्मि को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अब रश्मि ने एक इंटरव्यू अपने डरावने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस का खुलासा किया है.
कास्टिंग काउच का शिकार हुईं रश्मि, बोलीं- उसने ड्र‍िंक में कुछ मिलाया फिर...
  • 2/8
पिंकविला की खबर के मुताबिक, रश्मि देसाई ने अपने कास्टिंग काउच के डरावने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा-  '13 साल पहले मैंने अपना करियर शुरू किया था. उस वक्त मैं बहुत यंग थी और पूरी तरह से नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से थी.'
कास्टिंग काउच का शिकार हुईं रश्मि, बोलीं- उसने ड्र‍िंक में कुछ मिलाया फिर...
  • 3/8
'इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती थी. मुझे आज भी याद है कि जब मुझसे कहा गया था कि अगर तुम कास्टिंग काउच से नहीं गुजरोगी तो तुम्हें काम नहीं मिलेगा.'

Advertisement
कास्टिंग काउच का शिकार हुईं रश्मि, बोलीं- उसने ड्र‍िंक में कुछ मिलाया फिर...
  • 4/8
रश्मि ने कहा-'उसका नाम सूरज था. मुझे नहीं पता अभी वो कहां पर है. पहली बार जब हम मिले थे तो उसने मुझसे  statistics के बारे में पूछा. उस वक्त मुझे इसका मतलब नहीं पता था और वो ये बात जानता था कि मैं इस फील्ड में बिल्कुल नई हूं.'
कास्टिंग काउच का शिकार हुईं रश्मि, बोलीं- उसने ड्र‍िंक में कुछ मिलाया फिर...
  • 5/8


'वो पहला इंसान था जिसने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की थी.  उसने मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. एक दिन उसने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया और मैं बहुत एक्साइटेड थी.'
कास्टिंग काउच का शिकार हुईं रश्मि, बोलीं- उसने ड्र‍िंक में कुछ मिलाया फिर...
  • 6/8


आगे उतरन एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं वहां पहुंच गई और वहां उसके अलावा कोई नहीं था. कोई कैमरा भी नहीं था. उसने मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाने की और मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की. मैं बोलती रही मुझे नहीं चाहिए ड्रिंक.'

कास्टिंग काउच का शिकार हुईं रश्मि, बोलीं- उसने ड्र‍िंक में कुछ मिलाया फिर...
  • 7/8

'कैसे भी करके मैं ढाई घंटे में वहां से निकलने में कामयाब रही और मैंने अपनी मां को सबकुछ बताया. अगले दिन हम उससे मिलने गए और इस बार मेरी मां ने उसे थप्पड़ मारा.'

 
कास्टिंग काउच का शिकार हुईं रश्मि, बोलीं- उसने ड्र‍िंक में कुछ मिलाया फिर...
  • 8/8
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement