scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस: घरवालों ने चुने टॉप-5 कंटेस्टेंट्स, रैंक देख हैरान हुए सलमान

बिग बॉस: घरवालों ने चुने टॉप-5 कंटेस्टेंट्स, रैंक देख हैरान हुए सलमान
  • 1/8
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में चंद दिन बचे हैं. शो ने 20वें और आखिरी हफ्ते में एंट्री मार ली है. शो के विनर और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को लेकर जोर शोर से प्रेडिक्शन हो रही हैं. रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने घर में मौजूद 7 सदस्यों से आपसी सहमति से टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को चुनने को कहा.
बिग बॉस: घरवालों ने चुने टॉप-5 कंटेस्टेंट्स, रैंक देख हैरान हुए सलमान
  • 2/8
ये टास्क कंप्लीट हुआ. सभी ने आपसी सहमति और बहुमत के आधार पर कंटेस्टेंट्स को टॉप 5 की रैंक में फिट किया. हालांकि घरवालों की इस रैंकिंग ने सलमान खान को शॉक्ड भी किया.

बिग बॉस: घरवालों ने चुने टॉप-5 कंटेस्टेंट्स, रैंक देख हैरान हुए सलमान
  • 3/8
रैंकिंग के मुताबिक पहले नंबर पर थे पारस छाबड़ा. पारस पहले दूसरे नंबर पर थे और सिद्धार्थ पहले पर. लेकिन बाद में सिद्धार्थ ने जबरदस्ती कर पारस को पहले नंबर पर खड़े होने को कहा.
Advertisement
बिग बॉस: घरवालों ने चुने टॉप-5 कंटेस्टेंट्स, रैंक देख हैरान हुए सलमान
  • 4/8
सिद्धार्थ शुक्ला दूसरे नंबर की रैंकिंग पर खड़े हुए. सिद्धार्थ ने विनर के लिए खुद का नाम दिया था. शहनाज ने भी पहली पोजिशन के लिए सिद्धार्थ का नाम लिया.

बिग बॉस: घरवालों ने चुने टॉप-5 कंटेस्टेंट्स, रैंक देख हैरान हुए सलमान
  • 5/8
आसिम रियाज तीसरे नंबर पर खड़े हुए. आसिम ने भी खुद को ट्रॉफी विनर बनने की रेस में टॉप पर रखा था. फैंस का मानना है कि आसिम और सिद्धार्थ टॉप 1 या 2 पर काबिज होंगे.

बिग बॉस: घरवालों ने चुने टॉप-5 कंटेस्टेंट्स, रैंक देख हैरान हुए सलमान
  • 6/8
रश्मि देसाई ने इस टास्क में सोचने के लिए काफी वक्त लिया. रश्मि को चौथी पोजिशन मिली. सरप्राइजिंग ये था कि रश्मि ने टॉप -5 में आसिम रियाज का नाम नहीं लिया था.

बिग बॉस: घरवालों ने चुने टॉप-5 कंटेस्टेंट्स, रैंक देख हैरान हुए सलमान
  • 7/8
आरती सिंह घरवालों के वोटों के अनुसार पांचवें नंबर रहीं. आरती इस टास्क के बाद रश्मि से नाराज भी दिखीं. टॉप 5 चुनते वक्त भी दोनों में लड़ाई हुई थी.

बिग बॉस: घरवालों ने चुने टॉप-5 कंटेस्टेंट्स, रैंक देख हैरान हुए सलमान
  • 8/8
टॉप 5 की रेस से शहनाज गिल और माहिरा शर्मा आउट थीं. शहनाज के टॉप 5 में ना होने पर सलमान खान ने हैरानी भी जताई थी. वहीं माहिरा ने कहा कि उन्हें तो बस टॉप 4 में जगह चाहिए थी लेकिन वो भी नहीं मिली.


Advertisement
Advertisement