शनिवार को 'बिग बॉस' के घर से प्रियांक शर्मा को हिंसा की वजह से घर से निकाल दिया गया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हिंसा की वजह से किसी को घर से बाहर निकाला गया हो. इसके पहले के कई सीजन में भी ऐसा किया जा चुका है.
दरअसल घर में विकास गुप्ता और आकाश ददलानी लड़ रहे थे, तभी प्रियांक वहां आए और उन्होंने आकाश को धक्का दे दिया. इसके बाद सलमान ने उन्हें घर से निकाल दिया.
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को पिछले साल घर से उनके बर्ताव के कारण निकाल दिया गया था. प्रियंका लगातार घर में गालियां दे रही थीं, साथ ही टास्क के दौरान वो दूसरों को शीरीरिक रूप से चोट भी पहुंचा रही थीं.
'सीजन 2' में राहुल महाजन, मोनिका बेदी और पायल रोहतगी के साथ फ्लर्ट करने
को लेकर चर्चा में आए थे. हालांकि उन्होंने घर का अहम नियम तोड़ दिया था.
वो राजा चौधरी, जुल्फी सईद और आशुतोष कौशिक के साथ घर के बाहर चले गए थे.
बाद में आशुतोष, जुल्फी और राजा माफी मांगकर घर के अंदर आ गए, लेकिन राहुल
ने माफी नहीं मांगी.
कमाल आर खान 'बिग बॉस 3' के कंटेस्टेंट थे. केआरके को फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा पर बोतल फेंकने के आरोप में घर से बाहर निकाल दिया गया था.
देवेन्दर सिंह यानी बंटी चोर ने 'सीजन 4' में एंट्री ली थी. उन्होंने अपना आपा पहले दिन ही खो दिया था. घरवालों के कई चेतावनी के बाद भी उन्होंने घर के नियाम-कानून को मानने से इन्कार कर दिया था. उसने कैमरे के सामने बहुत गालियां दी थीं. इसके बाद बिग बॉस ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
'सीजन 5' की पूजा मिश्रा अपने लाउड मेकअप और लड़ाइयों की वजह से जानी जाती थीं. उन्होंने एमटीवी वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज के साथ हाथापाई की थी, जिस वजह से उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था.
इमाम सिद्दिकी 'सीजन 6' में अपने खराब व्यवहार के लिए जाने जाते थे. आशका गोराडिया के साथ हिंसात्मक व्यवहार करने के कारण उन्हें बाहर निकाल दिया गया था. हालांकि वो शो में वापस आए थे और फाइनल तक पहुंचे थे.
टीवी स्टार कुशाल टंडन ने वीजे एंडी के साथ खराब व्यवहार किया था. इस वजह से 'बिग बॉस' ने उन्हें बाहर निकाल दिया था. हालांकि उनकी भी घर में वापसी हुई थी. कुशाल 'सीजन 7' में नजर आए थे. उसी सीजन में उनका गौहर खान के साथ अफेयर हुआ था.
'सीजन 8' में पुनीत इस्सर ने आर्य बब्बर को गलती से मार दिया था. इसके बाद पुनीत को घर से निकाल दिया था. हालांकि पुनीत ने आर्य से माफी मांग ली थी, जिसके बाद उन्हें शो में वापस बुला लिया गया था.
'बिग बॉस' के सातवें सीजन में एजाज खान ने अली कुली मिर्जा से लड़ाई की थी, जिसके बाद उन्हें
घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.