scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर

बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर
  • 1/11
बिग बॉस को टीवी का सबसे मशहूर और विवादित रियलिटी शो माना जाता है. इस शो के 13 सीजन अभी तक आ चुके हैं और उन अभी में हमने बॉलीवुड, टीवी, स्पोर्ट्स और कभी-कभी विदेशी स्टार्स को भी देखा है.

कई सेलेब्स अपनी किस्मत चमकाने के लिए बिग बॉस हाउस में गए, लेकिन हर किसी को इसका फायदा नहीं मिला. वहीं ऐसे भी बहुत से कंटेस्टेंट रहे जो बिग बॉस के घर में खूब चर्चित रहे लेकिन बाहर आकर गायब हो गए. आइए आपको बताएं उनके बारे में:
बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर
  • 2/11
राजीव पॉल

5 जून को राजीव पॉल का जन्मदिन है. वे भी बिग बॉस हाउस में गए थे. वे बिग बॉस के घर के उन सदस्यों में से हैं जिन्हें सलमान खान ने पसंद किया. सलमान खान, राजीव को प्यार से एल पचीनो बुलाते थे. शो में खूब लोकप्रियता हासिल करने के बाद भी राजीव पॉल अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं.
बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर
  • 3/11
मनु पंजाबी

मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर की जोड़ी बिग बॉस की बेस्ट जोड़ियों में से थी. इन दोनों ने साथ मिलकर दोस्ती तो निभाई ही साथ ही बढ़िया गेम भी खेला. मनु, इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करना चाहते थे लेकिन अफसोस उनके हाथ कुछ नहीं लगा.
Advertisement
बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर
  • 4/11
मनवीर गुर्जर

मनवीर गुर्जर, बिग बॉस 10 के विजेता थे. उनके अफेयर, जिंदगी, खेलने के तरीके हर चीज के बारे में खूब चर्चा हुई. लेकिन शो को जीतने के बाद बाहर आते ही मनवीर गायब हो गए. उन्हें कोई काम भी नहीं मिला.
बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर
  • 5/11
अश्मित पटेल

अमीषा पटेल के भाई और एक्टर अश्मित पटेल और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक के अफेयर के चर्चे शो पर खूब थे. टीवी एक्ट्रेस सारा खान के साथ भी अश्मित की नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि शो के बाद ना तो उनका कोई रिश्ता चला और ना ही उन्हें कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिला.
बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर
  • 6/11
अर्शी खान

एक्ट्रेस अर्शी खान अपने रवैये को लेकर बिग बॉस के घर में काफी मशहूर थीं. उन्हें लगभग हर हफ्ते होस्ट सलमान खान से बातें भी सुनने को मिलती थीं. अर्शी को उम्मीद थी कि इतनी फुटेज मिलने के बाद उन्हें बाहर आकर काम भी मिलेगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर
  • 7/11
दीपक ठाकुर

दीपक ठाकुर के पास बिग बॉस के घर में आने से पहले बड़े प्रोजेक्ट्स आ चुके थे. उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म में काम किया था. दीपक ने अपने गेम से सभी का दिल खुश किया था और खूब फैन्स बनाए थे, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आकर उन्हें कुछ फायदा नहीं हुआ.
बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर
  • 8/11
शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे जनता का प्यार पाने के लिए बिग बॉस के घर में गई थीं, जो उन्हें मिला भी. लेकिन उस प्यार का कोई फायदा शिल्पा को नहीं हुआ. शिल्पा शिंदे टीवी की दुनिया से बैन हैं और उनके तीखे बोल ने उनके फैन्स की संख्या भी कम कर दी है.
बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर
  • 9/11
रिमी सेन

शाहिद कपूर और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ रोमांस करने के बाद रिमी सेन अपने डूबते करियर को सहारा देने के लिए बिग बॉस के घर में गई थीं. वे बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट में से एक रही हैं. हालांकि शो के बाद रिमी सेन के करियर को कोई फायदा नहीं हुआ.
Advertisement
बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर
  • 10/11
तनीषा मुखर्जी

काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी का सीधा मुकाबला गौहर खान से था. वहीं अरमान कोहली के साथ उनके अफेयर के चर्चे भी खूब हुए थे. तनीषा बिग बॉस में सेकंड तो आ गईं लेकिन उनके करियर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बिग बॉस से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी, फिर भी नहीं चला इन स्टार्स का करियर
  • 11/11
कमाल आर खान

कमाल आर खान उर्फ KRK का करियर बॉलीवुड में दो फिल्म पुराना है. जब वे बिग बॉस में गए थे तब उन्होंने सिर्फ एक ही फिल्म की थी और वो खुद को भारत का बेस्ट एक्टर बताते थे. हालांकि बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ खास नहीं किया. अब वे ट्विटर पर फिल्मों के रिव्यू करते हैं और विवादों को मोल लेते हैं.
Advertisement
Advertisement