scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धार्थ से स्वामी ओम तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये बिग बॉस मेंबर

सिद्धार्थ से स्वामी ओम तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये बिग बॉस मेंबर
  • 1/9
बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जहा मेकर्स की हमेशा दरकार रहती है कि वहीं कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में एंट्री मारे जिनकी जिंदगी या तो सुर्खियों में चल रही हो या हो उनके साथ जुड़ा कोई बड़ा विवाद. बिग बॉस के इतिहास में कई  ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं जो अपने विवादों के चलते घर के अंदर खासा पॉपुलर हो गए. सिर्फ यही नहीं कुछ कंटेस्टेंट तो घर के बाहर अलग ही कीर्तिमान रचकर आए थे.

कई ऐसे कंटेस्टेंट देखे गए हैं जो बिग बॉस के घर में आने से पहले बड़े कानूनी पचड़े फंस चुके हैं. अलग-अलग अपराधों के चलते उन पर कार्रवाई की जा चुकी है. आज ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट के बारे में जानते हैं

सिद्धार्थ से स्वामी ओम तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये बिग बॉस मेंबर
  • 2/9
श्रीसंत

श्रीसंत एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से तो क्या ही सुर्खियां बनाई लेकिन हमेशा गलत कारणों के चलते वो चर्चा में बने रहे . श्रीसंत पर आइपीएल में स्पॉट फिक्सिग का आरोप लगा था. पुलिस ने आरोपों को सिद्ध भी किया और श्रीसंत की गिरफ्तारी भी हुई. उन पर सात साल का बैन लग गया ( पहले आजीवन था). इस विवाद के चलते श्रीसंत का करियर भी चौपट हो गया और उनकी बदनामी भी काफी हुई. इसके बाद श्रीसंद ने बिग बॉस से अपनी दूसरी पारी शुरू की. वो बिग बॉस के सीजन 12 में नजर आए थे. हालांकि श्रीसंत  को बाद में इस मामले में राहत मिल गई. उन्हें दोषी नहीं पाया गया.
सिद्धार्थ से स्वामी ओम तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये बिग बॉस मेंबर
  • 3/9
 मोनिका बेदी

टीवी एक्ट्रेस मोनिका बेदी ने बिग बॉस के दूसरे सीजन में दस्तक दी थी. लेकिन वहां आने से पहले उनकी जिंदगी में जेल यात्रा भी लिखी थी. मोनिका को लिस्बन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर नकली पासपोर्ट बनाकर पुर्तगाल में घुसने का आरोप लगा था. तब मोनिका को अबू सलीम के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस धोखाधड़ी के चलते मोनिका पुर्तगाल के जेल में भी रही थीं. सिर्फ यही नहीं मोनिका बेदी को तो फेक पासपोर्ट के लिए भारतीय कोर्ट ने भी दोषी माना था.
Advertisement
सिद्धार्थ से स्वामी ओम तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये बिग बॉस मेंबर
  • 4/9
राहुल महाजन

राहुल महाजन की निजी जिंदगी में काफी झोल रहा है. राहुल महाजन पर प्रतिबंधित ड्रग लेने का आरोप था. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने अपने पिता प्रमोद महाजन के घर पर इन ड्रग का सेवन किया था. सिर्फ यही नहीं राहुल महाजन की शादी काफी चर्चित रही है. उनकी डिंपी महाजन के साथ हुई शादी ने खासा सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन शादी के बाद डिंपी ने राहुल पर मारपीट का आरोप लगा दिया था. अब दोनों का तलाक हो चुका है. राहुल महाजन बिग  बॉस के सीजन 2 में नजर आए थे.
सिद्धार्थ से स्वामी ओम तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये बिग बॉस मेंबर
  • 5/9
सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस के इस सीजन के सबसे चर्चित चेहरे सिद्धार्थ शुक्ला भी कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं. साल 2018 में उन पर रैश ड्राइविंग के चलते कार्रवाई की गई थी. सिद्धार्थ पर आरोप था कि वो तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे जिसके चलते उनकी गाड़ी ने संतुलन खो दिया. संतुलन खोने के बाद सिद्धार्थ की गाड़ी दूसरी  गाड़ियों को टक्कर दे मारी थी. पुलिस ने उनको गिरफ्तार भी किया और उन पर 5000 रुपये की पेनल्टी भी लगी.
सिद्धार्थ से स्वामी ओम तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये बिग बॉस मेंबर
  • 6/9
स्वामी ओम

अपने आप को भगवान बताने वाले स्वामी ओम ने अपनी निजी जिंदगी में कई कारनामें किए हैं. उन पर हथियार रखने के साथ-साथ चोरी के भी कई आरोप दर्ज हैं. ऐसा बताया गया है कि स्वामी ओम बाइक और उसके पार्ट की चोरी करते थे. चोरी के अलावा उन्होंने महिलाओं को ब्लैकमेल कर उन से वसूली भी की है. स्वामी पर कई ऐसे केस हैं जो अभी भी कोर्ट में लंबित हैं. स्वामी ओम बिग बॉस के सीजन 10 में देखे गए थे लेकिन उनकी हरकतों के चलते वो सलमान खान के निशाने पर कई बार आ गए थे.

सिद्धार्थ से स्वामी ओम तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये बिग बॉस मेंबर
  • 7/9
संपत पाल

उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली संपत पाल एक चर्चित चेहरा हैं. उनकी गुलाबी गैंग के चर्चे तो दूर-दूर तक होते हैं. महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा का विरोध करने वाली संपत पाल ने कई पब्लिक सर्वेंट को अपना निशाना बनाया है. उन्होंने हर उस शख्स को पीटा है जिसने महिला के साथ हिंसा की है. इसके चलते संपत दो बार गिरफ्तार भी की गई हैं लेकिन उनके इरादे कमजोर नहीं पड़े है. उनकी गुलाबी गैंग मजबूती के साथ महिलाओं के हक के लिए लड़ रही है. संपत पाल बिग बॉस सीजन 6 में नजर आई थीं.
सिद्धार्थ से स्वामी ओम तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये बिग बॉस मेंबर
  • 8/9
देवेंदर (बंटी चोर)

बिग बॉस के सीजन 4 में एंट्री मारने वाले कंटेस्टेंट देवेंदर पर रॉबरी करने का बड़ा मामला चल रहा था. दिल्ली पुलिस की नजरों में तो वो मोस्ट वांटेड क्रिमिनल थे. ऐसा कहा जाता है कि फिल्म 'ओय लक्की लक्की ओय' भी देवेंदर की जिंदगी पर ही आधारित थी. देवेंदर की बिग बॉस में पारी कुछ खास नहीं रही. वो शो से काफी जल्दी बाहर हो गए थे.
सिद्धार्थ से स्वामी ओम तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये बिग बॉस मेंबर
  • 9/9
असीम त्रिवेदी

कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी तो सभी को याद ही होगा. असीम त्रिवेदी एक ऐसे कार्टूनिस्ट हैं जिन पर देश द्रोह जैसा संगीन आरोप लगा था. उनके कार्टून के ही चलते उन पर ये कार्रवाई हुई थी. इसके अलावा असीम पर अपने कार्टून के माध्यम से देश के राष्ट्रीय प्रतीक और संसद का अपमान करने का भी आरोप लगा था. असीम त्रिवेदी बिग बॉस के सीजन 6 में कंटेस्टेंट के रूप में आए थे. उनकी जर्नी घर में छोटी के साथ-साथ फीकी भी पाई गई थी.
 (ALL IMAGES- INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement
Advertisement