scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सना खान ने मेल्विन लुइस के साथ स्वीकारा रिश्ता, कहा- बढ़ रहा है प्यार

सना खान ने मेल्विन लुइस के साथ स्वीकारा रिश्ता, कहा- बढ़ रहा है प्यार
  • 1/8
बिग बास फेम सना खान इन दिनों मेल्विन लुइस के साथ रिेलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर मेल्विन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अब लुइस के प्रति अपने प्यार को स्वीकार कर लिया है. सना ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.
सना खान ने मेल्विन लुइस के साथ स्वीकारा रिश्ता, कहा- बढ़ रहा है प्यार
  • 2/8
सना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेल्विन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''अगर मैं तुमसे न मिली होती तो यह कभी नहीं जान पाती कि मैं किसी से इतना प्यार कर सकती हूं. मैंने तुममें जो पाया उसे पाने में कुछ लोग अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं.''
सना खान ने मेल्विन लुइस के साथ स्वीकारा रिश्ता, कहा- बढ़ रहा है प्यार
  • 3/8
उन्होंने इसके आगे लिखा, ''मेरे मन में तुम्हारे लिए प्यार हर दिन, हर मिनट बढ़ता जा रहा है. तुमने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया और भी बहुत सारी चीजें हैं, जो मैं तुमसे हर दिन सीखती हूं,''
Advertisement
सना खान ने मेल्विन लुइस के साथ स्वीकारा रिश्ता, कहा- बढ़ रहा है प्यार
  • 4/8
“मेरे पास वो शब्द नहीं है जिनसे मैं तुम्हारे प्यार का आभार व्यक्त कर सकूं. मुझे चुनने के लिए शुक्रिया. मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगी.'' मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं क्योंकि ऐसी लाखों चीजें है जिसे तुम कर रहे हो लेकिन तुम्हें पता नहीं है.''
सना खान ने मेल्विन लुइस के साथ स्वीकारा रिश्ता, कहा- बढ़ रहा है प्यार
  • 5/8
सना खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेल्विन के साथ उनकी पहली मुकालात डांस स्टूडियो में हुई थी. इसके बाद दोनों ने बातचीत करना शुरू कर दिया. एक-दूसरे को डेट करने लगे और फिर नजदीकियां बढ़ने लगी.
सना खान ने मेल्विन लुइस के साथ स्वीकारा रिश्ता, कहा- बढ़ रहा है प्यार
  • 6/8
रिपोर्ट की मानें तो सना खान ने कहा, ''हमारे रिलेशनशिप को लेकर अटकलें लगाई जाने वाली खबरों पर विराम लगाने के लिए ही उन्होंने इसे सार्वजनिक किया.''
सना खान ने मेल्विन लुइस के साथ स्वीकारा रिश्ता, कहा- बढ़ रहा है प्यार
  • 7/8
सना खान ने बताया कि हम दोनों के परिवार एक दूसरे से मुलाकात कर चुके हैं. ऐसा भी बताया जा रहा है कि जल्द ही यह कपल शादी कर सकता है. चर्चा है कि दोनों को डांस रियलिटी शो नच बलिए के नए सीजन में पार्टिसिपेट करने के लिए ऑफर मिला है.
सना खान ने मेल्विन लुइस के साथ स्वीकारा रिश्ता, कहा- बढ़ रहा है प्यार
  • 8/8
गौरतलब है कि सना ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम चुकी हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म जय होए, टॉयलेट: एक प्रेमकथा और वजह तुम हो जैसी फिल्मों में काम किया है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement