जम्मू कश्मीर का एक मॉडल जिसे बिग बॉस 13 में आने से पहले शायद ही कोई जानता होगा, आज वो एक बड़ा नाम है. आसिम रियाज ने करियर की शुरूआत में टीवी कमर्शियल्स किए, मॉडलिंग की, फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स किए. आज जिस मुकाम पर आसिम हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है.
आसिम को स्ट्रगल के दिनों में आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ी थी. यहां तक कि उनके पास टैक्सी का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. एक इंटरव्यू में आसिम ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात की.
आसिम ने कहा- मैं अपनी जिंदगी में काफी सारी परेशानियों से गुजरा. लेकिन मैं हमेशा ये सोचता था कि हो जाएगा कुछ ना कुछ. ऑडिशन पर जाने के लिए मेरे पास टैक्सी को देने के पैसे तक नहीं होते थे.
मेरे पास दो ही ऑप्शन होते थे. या तो मैं वॉक करके ऑडिशन देने जाऊं या फिर घर वापस चला जाऊं. ऐसे में वॉक करके जाना मैं प्रिफर करता था.
पिछले दिनों आसिम रियाज ने नई गाड़ी खरीदी है. इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा- मैं अपने दोस्तों से लिफ्ट लिया करता था. कभी कभी ये यकीन करना मुश्किल होता है कि मैंने अपनी ड्रीम कार ले ली है.
आसिम ने वर्कफ्रंट पर बात करते हुए बताया कि उनका गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग तीसरा म्यूजिक वीडियो भी आने वाला है. कल्ला सोहणा नहीं, ख्याल रख्या कर के बाद ये पावरफुल जोड़ी अरिजीत सिंह के म्यूजिक वीडियो में साथ दिखेगी.
13 जुलाई को आसिम रियाज का 27वां जन्मदिन था. इस खास दिन पर उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया.
हिमांशी ने आसिम की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- मैं दुआ करती हूं कि जिंदगी हमेशा तुम्हें मुस्कुराने की वजह दे. हैप्पी बर्थडे आसिम. आसिम को फैंस ने भी जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी थीं.
आसिम रियाज को बिग बॉस 13 ने फेम दिया. हालांकि शुरुआत में आसिम की जर्नी कमजोर दिखीं. लेकिन बाद में उन्होंने गेम को इस तरीके से पकड़ा कि अंत तक बने रहे. उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की शो में जमकर लड़ाई हुई.