बिग बॉस 12 का हिस्सा रहीं जसलीन मथारू शो में अपनी जर्नी से ज्यादा अनूप जलोटा संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही थीं. अपने पिता समान उम्र के शख्स को डेट करने की बात कहकर जसलीन ने हंगामा मचा दिया था. हालांकि, शो से निकलने के बाद मालूम पड़ा कि ये अफेयर का पूरा नाटक सिर्फ पब्लिसिटी के लिए रचा गया था.
खैर, अब जसलीन मथारू की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दे दी है. वे कॉस्मेटिक सर्जन अभिनीत गुप्ता को डेट कर रही हैं. दोनों ने शादी करने का भी फैसला लिया है. हालांकि इसमें अभी 2-3 साल लगेंगे.
जसलीन अभिनीत को अपनी जिंदगी में पाकर बेहद खुश हैं. इन दिनों जसलीन मथारू हैप्पी फेज में हैं. आखिरी उन्हें उनका प्रिंस चार्मिंग जो मिल गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसी साल जसलीन एक स्वयंवर शो का हिस्सा बनी थीं.
जी हां, जसलीन मथारू ने स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे में पार्टिसिपेट किया था. शो में वे पारस छाबड़ा को इंप्रेस कर उनकी दुल्हनिया बनने के लिए पहुंची थीं. मुझसे शादी करोगे में जसलीन की जर्नी काफी चर्चा में रही थी.
जसलीन ने आते ही सभी लड़कियों को साइडलाइन कर दिया था. शुरुआत में जसलीन मथारू पारस छाबड़ा के दिल में जगह बनाने में भी कामयाब हुई थीं. दोनों कई बार डेटिंग पर भी गए थे.
सारी लड़कियों में से जसलीन पारस के सबसे करीब मानी जा रही थीं. जसलीन हर टास्क में जीत भी रही थीं. लेकिन उनके बीच मामला तब बिगड़ा जब जसलीन मथारू की कंटेस्टेंट मयूर वर्मा संग नजदीकियां बढ़ने लगी.
जसलीन घर में ज्यादा समय मयूर के साथ ही बिताती थीं. सभी ने जसलीन और मयूर के रिश्ते पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. पारस छाबड़ा ने भी ये चीज नोटिस की. ट्विस्ट तब आया जब जसलीन ने एक टास्क के दौरान पारस को छोड़ मयूर को चुना.
ये बात पारस को भी बुरी लगी थी. इसके बाद पारस ने जसलीन से उनके मयूर संग रिश्ते पर सवाल खड़े किए. नतीजा ये हुआ कि पारस संग हुई बहसबाजी के बाद जसलीन और मयूर के रिश्ते बिगड़ने लगे. बाद में जसलीन शो से आउट हो गईं.
दूसरी तरफ, बिग बॉस 12 में जसलीन का नाम शिवाशीष मिश्रा के साथ जोड़ा गया था. हालांकि, दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. शो खत्म होने के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार है. जसलीन और शिवाशीष के साथ में वर्कआउट करते हुए वीडियो भी सामने आए थे.
अब जसलीन को फाइनली उनका सच्चा प्यार मिल गया है. खास बात ये है कि अभिजीत काफी सपोर्टिव हैं. वे चाहते हैं कि अभी जसलीन अपने करियर पर फोकस करें, फिर दोनों शादी की प्लानिंग करेंगे.
PHOTOS: INSTAGRAM