scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सगाई के बाद हार्दिक संग नताशा की पहली होली, ससुराल में सेलिब्रेशन

सगाई के बाद हार्दिक संग नताशा की पहली होली, ससुराल में सेलिब्रेशन
  • 1/8
बिग बॉस फेम नताशा स्तांकोविक ने अपने मंगेतर हार्दिक पांड्या संग होली सेलिब्रेट की. कुछ समय पहले नताशा और हार्दिक की सगाई हुई थी. सगाई के बाद नताशा और हार्दिक का ये पहला होली सेलिब्रेशन है.
सगाई के बाद हार्दिक संग नताशा की पहली होली, ससुराल में सेलिब्रेशन
  • 2/8
नताशा ने हार्दिक की फैमिली के साथ होली का पर्व मनाया. इस मौके पर नताशा व्हाइट सलवार-पिंक पायजामा और पिंक दुपट्टे में नजर आईं.

सगाई के बाद हार्दिक संग नताशा की पहली होली, ससुराल में सेलिब्रेशन
  • 3/8
कपल नताशा और हार्दिक ने होली फेस्टिवल पर हल्के रंग लगाए. कह सकते हैं कि उन्होंने डीसेंट होली खेली.
Advertisement
सगाई के बाद हार्दिक संग नताशा की पहली होली, ससुराल में सेलिब्रेशन
  • 4/8
नताशा की हार्दिक पांड्या की फैमिली से भी अच्छी पटती है. नताशा मंगेतर हार्दिक के भाई-भाभी संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. नताशा और हार्दिक की ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं.

सगाई के बाद हार्दिक संग नताशा की पहली होली, ससुराल में सेलिब्रेशन
  • 5/8
बता दें, नताशा और हार्दिक ने इस साल 1 जनवरी को सगाई की थी. उनकी सगाई की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं फैंस सरप्राइज्ड हो गए थे.
सगाई के बाद हार्दिक संग नताशा की पहली होली, ससुराल में सेलिब्रेशन
  • 6/8
हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'मैं तेरा, तू मेरी जान, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged. दोनों ने सगाई सेरेमनी दुबई में क्रूज पर की थी.
सगाई के बाद हार्दिक संग नताशा की पहली होली, ससुराल में सेलिब्रेशन
  • 7/8
नताशा कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स कर चुकी हैं. वे सर्ब‍िया की रहने वाली हैं. नताशा को पॉपुलैरिटी सुपरहिट सॉन्ग डीजे वाले बाबू गाने से मिली थी. नताशा एक बेहतरीन डांसर हैं.
सगाई के बाद हार्दिक संग नताशा की पहली होली, ससुराल में सेलिब्रेशन
  • 8/8
नताशा ने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट किया था. वहीं हार्दिक का नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है. इनमें उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और एली अवराम शामिल हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement