scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कोरोना से तंग हुईं सना खान, कपड़े धोते हुए उतारा अपना सारा गुस्सा

कोरोना से तंग हुईं सना खान, कपड़े धोते हुए उतारा अपना सारा गुस्सा
  • 1/8
लॉकडाउन की वजह से सेलेब्स घर में कैद हैं. उन्हें अपने कामों के अलावा घर के काम भी खुद ही करने पड़ रहे हैं. बिग बॉस फेम सना खान ने कोरोना का गुस्सा वॉशरूम में गंदी पड़ी शीट्स को धोते हुए निकाला है.
कोरोना से तंग हुईं सना खान, कपड़े धोते हुए उतारा अपना सारा गुस्सा
  • 2/8

सना खान ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे वॉशरूम में शीट्स धो रही हैं. वीडियो में सना खान काफी गुस्से में नजर आ रही हैं.

कोरोना से तंग हुईं सना खान, कपड़े धोते हुए उतारा अपना सारा गुस्सा
  • 3/8

शीट धोते हुए सना खान काफी परेशान और थकी हुई नजर आ रही हैं. वे बाल्टी के अंदर एक पैर डालकर शीट्स धो रही हैं. बीच में सना खान रोने के एक्सप्रेशन भी दे रही हैं.

Advertisement
कोरोना से तंग हुईं सना खान, कपड़े धोते हुए उतारा अपना सारा गुस्सा
  • 4/8
सना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गो कोरोना गो. सारा गुस्सा यहां निकाला. इस स्लोगन के साथ मैंने शीट में पड़ी सारी गंदगी निकाल दी. बता दूं, मेरे पास 2 वॉशिंग मशीन हैं...

कोरोना से तंग हुईं सना खान, कपड़े धोते हुए उतारा अपना सारा गुस्सा
  • 5/8
सना खान के इस वीडियो पर टीवी सेलेब्स के रिएक्शन आए हैं. आशका गोराडिया, उमर रियाज, इकबाल खान ने रिएक्ट किया है.
कोरोना से तंग हुईं सना खान, कपड़े धोते हुए उतारा अपना सारा गुस्सा
  • 6/8
वहीं राखी सावंत ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह, बहन मेरी भी यही हालत है. वाकई कोरोना की वजह से सेलेब्स को मेड ना होने के चलते खुद ही काम करने पड़ रहे हैं. ऐसा करते हुए सभी की हालत खस्ता हो चुकी है.
कोरोना से तंग हुईं सना खान, कपड़े धोते हुए उतारा अपना सारा गुस्सा
  • 7/8
सना खान का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उनके इस वॉशिंग स्टाइल पर फैंस कमेंट कर क्यूट और यूनीक टैलेंट लिख रहे हैं.
कोरोना से तंग हुईं सना खान, कपड़े धोते हुए उतारा अपना सारा गुस्सा
  • 8/8
मालूम हो, पिछले दिनों सना खान कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं. सना ने एक्स बॉयफ्रेंड पर चीटिंग करने समेत और भी कई गंभीर आरोप लगाए थे.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement