पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात अपनी फोटो और कही हुई बातों को लेकर विवादों में बनी रहती हैं. एक बार फिर सोफिया ने मुसीबत को गले लगा लिया है.
सोफिया ने एक के बाद एक कई सारी फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वे न्यूड होकर ॐ की पेंटिंग के सामने पोज दे रही हैं. उनकी एक फोटो से सोशल मीडिया बुरी तरह भड़क गया है.
सोफिया ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में पहले अल्बर्ट आइंस्टीन की कही बात लिखी और फिर ॐ और भगवान शिव के बारे में बात की. उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द लोगों को रास नहीं आए और इससे लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई.
इसके बाद ट्विटर पर एक यूजर ने ऐलान किया कि उनसे सोफिया हयात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. यूजर ने कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि सोफिया ने हिन्दू भगवान की अपमान किया है.
यूजर ने लिखा, 'मैंने हिन्दू भगवानों का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए सोफिया हयात के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है. मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार उनके खिलाफ कड़े एक्शन लेगी.'
सोफिया हयात ने कुछ समय पहे इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा था कि उन्हें हिन्दू धर्मं और इस्लाम से प्यार है. इसके साथ ही उन्होंने खुद को ट्रोल करने वालों को भी जवाब दिया था.