लग्जरी बजट टास्क यह तेरा घर यह मेरा घर के दौरान करिश्मा और अली के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाएगी क्योंकि अली चैलेंजर्स के सेब उनके
कंबल में छिपा देंगे.
जब 'बिग बॉस' नतीजों की घोषणा करेंगे तो अली कंबल ले आएंगे.
जब करिश्मा को पता चलेगा कि अली उसका कंबल लेकर आए हैं तो वे गुस्से में अली से कहेंगी कि उनकी चीजों को मत छुएं.
अली कहेंगे कि यह तो सिर्फ खेल के लिए था और इसके लिए गुस्सा करने की जरूरत नहीं है.
करिश्मा चिल्लाने लगेंगी और उन्हें उनकी चीजों से दूर रहने के लिए कहेंगी. अली स्तब्ध रह जाएंगे.
सभी एक बार फिर से करिश्मा पर सेलफिश होने का आरोप लगाने लगेंगे. लेकिन करिश्मा इसकी परवाह नहीं करेंगी.
अली करिश्मा से कहेंगे कि यह कंबल 'बिग बॉस' ने दिए हैं उनके नहीं हैं. वे कहेंगी कि अब यह उनके हैं. हंगामा बरकरार रहेगा.
अब किसी को भी दूसरे के इलाके में जाने के लिए पास की जरूरत होगी.
चैलेंजर्स बेडरूम पिलो फाइट में हारेंगे. लेकिन चैंपियंस सेब वाले टास्क में जीत जाएंगे.
यही नहीं चैलेंजर्स टास्क में बढ़त बनाए रखेंगे और किचन और बेडरूम भी हार जाएंगे.