हाल ही में एक फैशन शो में बिग बॉस 13 और बिग बॉस 12 के दिग्गज कंटेस्टेंट्स एक साथ रैंप पर नजर आए. हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज और बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनर अप श्रीसंत की. बिग बॉस शो के दोनों एक्स-कंटेस्टेंट्स ने इस फैशन शो में शामिल होकर शो में चार चांद लगा दिए.
यह फैशन शो बेंगलुरु में ऑर्गेनाइज किया गया था. मेल मॉडल्स के साथ आसिम ने रैंप वॉक किया. इस दौरान वे सिल्वर शाइनी इंडियन आउटफिट में नजर आए.
इस बीच श्रीसंत की भी स्टेज पर एंट्री हुई. हालांकि श्रीसंत ने रैंप वॉक नहीं किया लेकिन शो का हिस्सा जरूर बने.
उन्होंने आसिम से मुलाकात की और रैंप पर साथ नजर भी आए. श्रीसंत व्हाइट शर्ट और जींस पहने थे. अपने लुक को कंप्लीट करते हुए श्रीसंत ने ग्लासेज कैरी किए थे.
बता दें आसिम रियाज इस साल बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप रहे. उन्होंने शो का खिताब नहीं जीता लेकिन कहीं विनर से कहीं ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की.
वहीं श्रीसंत बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनर अप बने थे. शो के दौरान उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी. लोगों के दिलों में श्रीसंत की अच्छी इमेज बन गई थी.
अब एक बार फिर श्रीसंत कैमरे के सामने नजर आए हैं. आसिम के साथ श्रीसंत की यह तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फोटोज: इंस्टाग्राम