'बिग बॉस' के घर में गौतम गुलाटी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके लिए तू-तू मैं-मैं में फंसना सबसे आसान काम है. चाहे कोई बात हो या नहीं हो, उनके
साथ हंगामा तय है.
गौतम कहते हैं कि काम तो हर किसी को करना होगा और हर किसी के साथ काम को एक्सचेंज भी किया जाएगा.
निगार गौतम की बात मानने को तैयार नहीं होती हैं और इसे करने से साफ इनकार कर देती हैं.
निगार गौतम से कहती हैं कि वे कोई भी काम कर लेंगी लेकिन ब्रेकफास्ट और लंच नहीं बनाएंगी.
गौतम बहस से बचने के लिए कहते हैं कि वे ब्रेकफास्ट और डिनर बनाएंगी. तब जाकर निगार बात मान लेती हैं.
गौतम से बहस के बाद निगार उपेन के आगे रोने लगती हैं और कहती हैं कि वे जब से यहां आई हैं, गौतम उनके लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं.
सुबह होती है तो गौतम निगार से कहते हैं कि वे उनकी ड्यूटी चेंज कर रहे हैं और अब उन्हें गार्डन साफ करना होगा और ब्रेकफास्ट बनाना होगा.
गौतम के काम बदलने की बात पर निगार फिर एक बार भड़क जाती हैं और तर्क देती हैं कि वे ऐसा नहीं करेंगी.
गौतम अपनी बात पर अड़े रहते हैं, निगार मान तो जाती हैं लेकिन काफी भला-बुरा कहती हैं और रोने लगती हैं.
आज नॉमिनेशन प्रक्रिया भी होगी, जिसमें घर के सदस्यों को आपसी सहमति से चार लोगों को नॉमिनेट करना होगा.