'बिग बॉस' के दिन की शुरुआत 'आज न छोडूंगा' तुझे गाने के साथ होती है, यानि मुकाबले का दिन. 'बिग बॉस' की ओर
से घोषणा होगी कि नए कप्तान का चुनाव होना है और घर के सदस्य अपने नाम दे सकते हैं. सबसे पहले गौतम अपना
नाम देंगे और वे कप्तानी के पहले उम्मीदवार बन जाएंगे.
घर के सदस्य बात करेंगे और वे कप्तानी के लिए उपेन का नाम देंगे. लेकिन 'बिग बॉस' का नया टास्क ही बाताएगा
कौन होगा घर का कप्तान? इस टास्क का नाम होगा है. 'आज न छोडूंगा तुझे'.
इस टास्क में के उम्मीदवारों को अपनी मर्जी के दो साथियों को चुनना होगा , जो टास्क में उनकी मदद करेंगे. उपेन,
आर्य और अली को चुनेंगे जबकि गौतम पुनीत और प्रीतम का साथ देंगे . जंग के मैदान में उपेन और गौतम को एक-एक
काले खंभे को पकड़कर बैठना होगा.
टास्क शुरू होने से पहले डियांड्रा, प्रणीत और करिश्मा प्रीतम को बहकाने की कोशिश करते हैं ताकि वे उपेन की टीम में
आ जाए. जब प्रीतम प्रणीत से पूछेंगे कि उन्हें क्या करना चाहिए तो प्रणीत कहेंगे कि गौतम नेगेटिव है.
टास्क के दौरान अली और आर्य कुछ ही समय लगाएंगे और वे गौतम को सफेद लाइन तक खींच ले जाते नजर
आएंगे. जबकि पुनीत डर के मारे अपनी ताकत का इस्तेमाल नहीं करते नजर आएंगे. नतीजतन उपेन टास्क जीत जाता है.