बिग बॉस' के घर 80वां दिन उत्साह और जश्न से भरा रहा.घर में कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान पार्टी में शरीक हुए रजा मुराद कंटेस्टेंट से गर्मजोशी से मिले.
इस पार्टी का आयोजन बिग बॉस के सदस्यों ने खुद किया, सजावट से लेकर महमानों के खाने तक इंतजाम घरवालों ने आपस में मिलकर किया
कोई भी अपनी टीम में डिंपी को शामिल नहीं करता है और उन्हें वेटर का काम दिया गया. टीम पुनीत गार्डन एरिया में पार्टी का आयोजन करती है.
बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी कश्मीरा शाह भी इस मौके का लुत्फ उठाने पहुंची.
इस मौके पर डिंपी महाजन और राहुल महाजन के बीच भी बातचीत होगी. सोनाली राउत सात समंदर पार गाने पर नाचेंगी जबकि गौतम और डियांड्रा चुम्मा चुम्मा दे दे गाने पर जलवे दिखाएंगे.
पुनीत इसर भी पार्टी में अपने दोस्तों से बाहर का हाल चाल पूछते नजर आए. पार्टी में उनके एक्टर दोस्त पंकज धीर भी पहुंचे.
डियांड्रा की अजीज दोस्त मॉडल आंचल कुमार ने भी पार्टी की रौनक को बढ़ाया.
सोनाली ने पार्टी टास्क के दौरान एक्टर जुल्फी सइद को भी इनवाइट किया था और जुल्फी इस पार्टी में शरीक हुए.
सोनाली राउत सात समंदर पार गाने पर नाचेंगी जबकि गौतम और डियांड्रा चुम्मा चुम्मा दे दे गाने पर जलवे दिखाएंगे.
सलमान के खास माने जाने वाले म्यूजिक कंपोजर साजिद वाजिद भी पहुंचे और घरवालों से मिले.
बिग बॉस सीजन 3 के विनर रहे बिंदू दारा सिंह भी पार्टी के जश्न में शामिल हुए.