scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss: घर में आज होगा इमोशनल अत्याचार

Bigg Boss: घर में आज होगा इमोशनल अत्याचार
  • 1/7
हर दिन की तरह आज भी बिग बॉस के घर कुछ इंट्रस्िटंग देखने को मिलेगा. आज नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान, कप्तान उपेन को पांच लोगों के नाम देने का विशेषाधिकार मिलेगा. उसके बाद बाकी के घर वाले कन्फेशन रूम में जाकर दो लोगों का नाम चुनेंगे. उपेन के पांच नाम लेने के बाद घर के सभी सदस्य इमोशनल अत्याचार से गुजरते नजर आएंगे.
Bigg Boss: घर में आज होगा इमोशनल अत्याचार
  • 2/7
नॉमिनेशन का खेल खत्म होने के बाद 'बिग बॉस' एक और टास्क की घोषणा करेंगे. करिश्मा और गौतम को कन्फेशन रूम में इस टास्क को अंजाम देने के लिए बुलाया जाएगा जबकि घर के बाकी सदस्य इसे टीवी स्क्रीन पर देखेंगे.
Bigg Boss: घर में आज होगा इमोशनल अत्याचार
  • 3/7
'बिग बॉस' के दिए गए ऑप्शंस में से गौतम और करिश्मा को चुनाव करना होगा. दोनों की आंखों पर पट्टी बांध दी जाएगी और उन्हें हां या नहीं की पट्टियां उठानी होंगी.
Advertisement
Bigg Boss: घर में आज होगा इमोशनल अत्याचार
  • 4/7
घर में असली धमाका उस समय होगा जब 'बिग बॉस' उनसे कहेंगे कि क्या वे सुशांत को सेवक के रोल से आजाद करना चाहेंगे. इस पर गौतम का जवाब हां मे होगा जबकि सुशांत करिश्मा का सबसे अच्छा दोस्त होने के बावजूद वे नहीं में जवाब देंगी.
Bigg Boss: घर में आज होगा इमोशनल अत्याचार
  • 5/7
करिश्मा गौतम से अपने मेकअप के सामान को वापस लेने के लिए बहस करते नजर आएंगी.
Bigg Boss: घर में आज होगा इमोशनल अत्याचार
  • 6/7
करिश्मा के इस व्यवहार से सुशांत काफी आहत होते नजर आएंगे.
Bigg Boss: घर में आज होगा इमोशनल अत्याचार
  • 7/7
करिश्मा बाहर आएंगी और उन्हें पता चलेगा कि सब उन्हें देख रहे थे. जिसके चलते वे अपनी दोस्ती बचाने के लिए सुशांत और डियांड्रा को समझाने लगेगी.
Advertisement
Advertisement