scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BIGG BOSS: सुल्तानी अखाड़े में भिड़ीं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान

BIGG BOSS: सुल्तानी अखाड़े में भिड़ीं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान
  • 1/7
बिग बॉस के घर में नॉनस्टॉप लड़ाई और झगड़े का सिलसिला जारी है. शो में कभी अच्छी दोस्त रहीं अर्शी और शिल्पा आज जानी दुश्मन बन चुकी हैं. रविवार के वीकेंड वार एपिसोड में शिल्पा शिंदे और अर्शी खान के बीच दंगल हुआ. अर्शी तो पिछले हफ्ते भी इस अखाड़े में सपना चौधरी के साथ उतर चुकी हैं. जहां सपना के साथ उन्हें दंगल में मुंह की खानी पड़ी थी. वहीं शिल्पा से वह जीत गईं.
BIGG BOSS: सुल्तानी अखाड़े में भिड़ीं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान
  • 2/7
शिल्पा और अर्शी के बीच 4 राउंड हुए. पहले राउंड में शिल्पा जीतीं और बाकी के 3 राउंड में अर्शी ने बाजी मारी. सलमान खान भी दोनों की फाइट को खूब एंजॉय करते नजर आए.

BIGG BOSS: सुल्तानी अखाड़े में भिड़ीं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान
  • 3/7

बीते हफ्ते से इन दोनों कंटेस्टेंट के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. एक्टिविटी एरिया में हुए इस टास्क से दोनों को अपनी फ्रस्टेशन को बाहर निकालने का मौका मिला.
Advertisement
BIGG BOSS: सुल्तानी अखाड़े में भिड़ीं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान
  • 4/7

बता दें, दोनों के बीच झगड़े की असली वजह कैप्टेनसी टास्क है. दरअसल,  यह बाजी राजा-रानी वाले टास्क के दौरान पलटी. जहां शिल्पा के टास्क हारने के बाद अर्शी कैप्टन की दावेदार बनी थीं. लेकिन शिल्पा ने कहा कि वह उन्हें वोट नहीं देंगी क्योंकि वे कैप्टन बनने के लायक नहीं हैं. इसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई. अर्शी ने शिल्पा को पागल औरत कहा. इसी के बाद से दोनों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. 
BIGG BOSS: सुल्तानी अखाड़े में भिड़ीं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान
  • 5/7
वीकेंड के वार एपिसोड में अर्शी ने शिल्पा पर फ्लिप करने का आरोप लगाया. कहा कि ये लड़ाईयां प्लान करती हैं और प्रियांक को घर से बाहर निकालने के लिए इन्होंने लड़ाई कोरियोग्राफ की थी.

BIGG BOSS: सुल्तानी अखाड़े में भिड़ीं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान
  • 6/7

शिल्पा शिंदे ने भी अर्शी को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि अर्शी को बात करने की तमीज नहीं हैं. वह घर में झगड़े कराती हैं.
BIGG BOSS: सुल्तानी अखाड़े में भिड़ीं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान
  • 7/7

अर्शी खान जब से शो में आईं हैं किसी ना किसी के निशाने पर रही हैं. उनकी घर में हिना खान, विकास गुप्ता, सपना चौधरी, शिल्पा शिंदे से लड़ाई हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement