scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB: सिद्धार्थ का खौफ, घरवालों ने उड़ाई अपने ही फैसले की धज्जियां

BB: सिद्धार्थ का खौफ, घरवालों ने उड़ाई अपने ही फैसले की धज्जियां
  • 1/10
बिग बॉस 13 के एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. सिद्धार्थ को चाहे उनके गुस्से की वजह से ट्रोल किया जाए लेकिन उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है. सिद्धार्थ की पर्सनैलिटी इतनी स्ट्रॉन्ग है कि घरवाले भी उनसे पंगा लेने से डरते हैं. सोमवार के एपिसोड में ये बात साबित भी हो गई.

BB: सिद्धार्थ का खौफ, घरवालों ने उड़ाई अपने ही फैसले की धज्जियां
  • 2/10
विशाल आदित्य सिंह-रश्मि देसाई के लग्जरी बजट टास्क में आया पास्ता चुराने के बाद घर की राशनिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है. क्योंकि विजेता टीम ने लग्जरी बजट वापस नहीं किया इसलिए बिग बॉस ने राशन भी नहीं भेजा.

BB: सिद्धार्थ का खौफ, घरवालों ने उड़ाई अपने ही फैसले की धज्जियां
  • 3/10
बिग बॉस ने पास्ता चुराने की सजा का ऐलान करते हुए कहा था कि या तो लग्जरी बजट वापस करो या फिर पूरा घर राशन की समस्या झेलेगा. सिद्धार्थ लग्जरी आइटम बिग बॉस को वापस करने को तैयार नहीं हुए. इसी फैसले से ज्यादातर घरवाले नाराज हैं.

Advertisement
BB: सिद्धार्थ का खौफ, घरवालों ने उड़ाई अपने ही फैसले की धज्जियां
  • 4/10
बीते एपिसोड में विरोधी टीम के मेंबर्स (असीम रियाज, रश्मि देसाई, विशाल आदित्य सिंह, शेफाली जरीवाला, हिमांशी खुराना) सिद्धार्थ का विरोध करने का प्लान बनाते हैं. वे घर का कोई काम ना करके बायकॉट करने का फैसला लेते हैं.
BB: सिद्धार्थ का खौफ, घरवालों ने उड़ाई अपने ही फैसले की धज्जियां
  • 5/10
असीम हिंदुस्तानी भाऊ को भी इस प्लान के बारे में बताते हैं. लेकिन वो कुछ रिएक्ट नहीं करते. लेकिन अगले दिन कुछ और ही नजारा देखने को मिलता है.

BB: सिद्धार्थ का खौफ, घरवालों ने उड़ाई अपने ही फैसले की धज्जियां
  • 6/10
सुबह होने के बाद असीम रियाज की टीम काम करने से बच रही थी. सबसे पहले शहनाज गिल विशाल के पास जाती हैं और उन्हें काम करने को कहती है. विशाल ने शहनाज को जल्द काम करने का आश्वासन दिया.

BB: सिद्धार्थ का खौफ, घरवालों ने उड़ाई अपने ही फैसले की धज्जियां
  • 7/10
असीम को पोकर फेस चैलेंज जीतने के बाद एक ही ड्यूटी करने को कहा गया था. लेकिन वो हिमांशी खुराना की बरतन धोने में मदद करते दिखे थे.
BB: सिद्धार्थ का खौफ, घरवालों ने उड़ाई अपने ही फैसले की धज्जियां
  • 8/10
शेफाली जरीवाला भी कपड़े का बहाना बनाकर टेबल साफ करने से बचती हैं. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के बार बार टोकने के बाद वे अपनी ड्यूटी करने लगती हैं.
BB: सिद्धार्थ का खौफ, घरवालों ने उड़ाई अपने ही फैसले की धज्जियां
  • 9/10
हिंदुस्तानी भाऊ बीमार होने के बावजूद बेडरूम की डस्टिंग करते हैं. आरती और हिमांशी उन्हें काम करने से मना भी करते हैं. लेकिन वो अपनी ड्यूटी करते हैं.

Advertisement
BB: सिद्धार्थ का खौफ, घरवालों ने उड़ाई अपने ही फैसले की धज्जियां
  • 10/10
अब इसे सिद्धार्थ शुक्ला का खौफ ही कहेंगे कि कोई उनसे पंगा नहीं लेना चाहता. बाद में असीम इस बात पर गुस्सा भी होते हैं कि क्यों हाउस ड्यूटी बायकॉट करने वाले घरवाले काम कर रहे हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement