scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

NUDE योग गुरु से Mr GAY INDIA तक- Bigg Boss के 7 LGBT कंटेस्टेंट

NUDE योग गुरु से Mr GAY INDIA तक- Bigg Boss के 7 LGBT कंटेस्टेंट
  • 1/8
देश के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन का आगाज होने जा रहा है. इस शो के फैन्स पहले से ही बिग बॉस के नए सीजन के लिए रोमांचित नजर आ रहे हैं. और हों भी क्यों ना हर बार अपने दिलचस्प कंटेंस्टेंट की वजह से ये शो सुर्खियां बंटोरते आया है. ये शो ना सिर्फ अपने मेल, फिमेल कंटेस्टेंट को लेकर बल्कि अपने LGBT(थर्ड जेंडर) कंटेस्टेंट को लेकर भी चर्चा में रहा है. बिग बॉस में अबतक कौन से ऐसे LGBT कंटेस्टेंट छाए रहे हैं आइए तस्वीरों में जानें:
NUDE योग गुरु से Mr GAY INDIA तक- Bigg Boss के 7 LGBT कंटेस्टेंट
  • 2/8
सबसे पहले बिग बॉस शो में कोई LGBT कंटेस्टेंट इस शो हिस्सा बनी थीं तो वह थीं बॉबी डार्लिंग. बॉबी डार्लिंग बिग बॉस 1 में नजर आईं थीं. बॉबी डार्लिंग ने सेक्स चेंज सर्जरी करवाने के बाद बिजनेसमैन रमनीक शर्मा से शादी रचाई.
NUDE योग गुरु से Mr GAY INDIA तक- Bigg Boss के 7 LGBT कंटेस्टेंट
  • 3/8
डिजाइनर रोहि‍त वर्मा बिग बॉस सीजन 3 में नजर आए थे. ये सीजन रोहित वर्मा और देशद्रोही एक्टर केआरके के बीच शो के दौरान हुई भयानक लड़ाई का गवाह है. इस लड़ाई के दौरान रोहित वर्मा ने केआरके पर बोतल फेंक दी थी जिसके चलते उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था.
Advertisement
NUDE योग गुरु से Mr GAY INDIA तक- Bigg Boss के 7 LGBT कंटेस्टेंट
  • 4/8
जानी मानी ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बिग बॉस 5 का हिस्सा बनी थीं. एक्टिविस्ट और कोरियोग्रॉफर लक्ष्मी नारायण बिग बॉस के अलावा कई और रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. लक्ष्मी सच का सामना, 10 का दम और राज पिछले जन्म जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.
NUDE योग गुरु से Mr GAY INDIA तक- Bigg Boss के 7 LGBT कंटेस्टेंट
  • 5/8
बिग बॉस शो 6 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट कोई थे तो वो थे इमाम सिद्दीकी, फैशन स्टाइलिस्ट और LGBT कम्युनिटी के मेंबर इमाम सिद्दीकी शो में सलमान के साथ भि‍ड़ने और शाहरुख खान पर अजीबो गरीब बयान देने को लेकर फेमस रहे. इमाम सिद्दीकी ने शो पर कहा था कि शाहरुख की सक्सेस के पीछे सिर्फ उनका हाथ है. अगर वे शाहरुख को ऐड में ब्रेक नहीं देते तो वह आज स्टार ना बन पाते. इमाम की पॉपुलेरिटी को देखते हुए उन्हें बिग बॉस 9 का हिस्सा बनने का मौका भी मिला था.
NUDE योग गुरु से Mr GAY INDIA तक- Bigg Boss के 7 LGBT कंटेस्टेंट
  • 6/8
न्यूड योगा के लिए फेमस नेक्ड योगा गुरु और गे राइट्स एक्टिविस्ट विवेक मिश्रा बिग बॉस 7 का हिस्सा बने थे. उन्होंने एक्टर राजा चौधरी पर उनका रेप करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा शो से जल्द बाहर होने की वजह उन्होंने बिग बॉस द्वारा नेक्ड योगा करने के ऑफर को ठुकराना बताया था.
NUDE योग गुरु से Mr GAY INDIA तक- Bigg Boss के 7 LGBT कंटेस्टेंट
  • 7/8
वीजे एंडी भी बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे, वीजे एंडी का असल नाम आनंद विजय कुमार है जो कि चैनल वी पर वीजे एंडी के नाम से मशहूर हो गए थे. वीजे एंडी कई टीवी शो होस्ट कर चुके हैं. वह बिग बॉस 7 आखि‍री टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक थे.
NUDE योग गुरु से Mr GAY INDIA तक- Bigg Boss के 7 LGBT कंटेस्टेंट
  • 8/8
Mr Gay India के विनर सुशांत दिवगिकर बिग बॉस के सीजन 8 में नजर आए थे. वह Mr Gay World कॉन्टेस्ट को भारत की ओर से रिप्रजेंट कर चुके हैं. लेकिन उन्हें बिग बॉस 8 से काफी लोकप्रियता मिली.
Advertisement
Advertisement