बिग बॉस के घर में अचानक मिड नाइट एलीमिनेशन ने सबको परेशान कर दिया. डेंजर जोन में प्रीतम, डिंपी, महक और करिश्मा थे.
इस एलीमिनेशन में महक चहल को सबसे कम वोट मिलने के कारण जाना पड़ा.
प्रीतम, डिंपी और करिश्मा बच गए और अगले एपीसोड में चले गए.
एलीमिनेशन के बाद से डिंपी संभावना से नाराज हो गईं.
डिंपी इस बात से खफा हो गईं कि संभावना ने उन्हें नॉमिनेशंस में नहीं बचाया बल्कि करिश्मा ने ऐसा कर दिखाया. संभावना कहेंगी कि यह उनका अपना फैसला है.
वहीं, घर में एक नया टास्क भी शुरू हुआ.
बिग बॉस के घर में करिश्मा तन्ना हमेशा ही परफेक्ट अंदाज में नजर आती हैं.
गौतम को पिछले टास्क में अली ने खूब ठेस पहुंचाई और उन्होंने टास्क बीच में ही छोड़ दिया.
प्रीतम को इस बार जनता के वोट्स ने बचा लिया.
अली की बातों से घर में हर एक नाराज है.
उपेन और करिश्मा के लव अफेयर की खूब चर्चा चल रही है इन दिनों.