मेहमान सरगुन मेहता भी मंदाना और रिषभ के साथ मिलकर घरवालों को जीना दूभर करेंगे. आज भी हंगामा भरपूर है.
किश्वर कहती है कि रॉशेल और वे कभी दोस्त नहीं हो सकते. उसकी मंदाना के साथ
दोस्ती भी घर में बने रहने के लिए है.
मंदाना रिमी और रॉशेल से पेडिक्योर और मैनिक्योर
करवाएंगे.
किश्वर, सुयश, प्रिंस और युविका इस बात से सहमत होंगे कि रॉशेल और कीथ बहुत
ही मजबूत जोड़ी है और कीथ जोरू का गुलाम है.
दिन की शुरुआत खून चूसले गाने के साथ होगी.