scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BIGG BOSS: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये घरवाले

BIGG BOSS: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये घरवाले
  • 1/9
इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 9 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. सोमवार को घर में कुछ अलग तरीके से नॉमिनेशन टास्क हुआ. घरवालों की जोड़ी बनाकर उन्हें कंफेशन रुम में बुलाया गया. कंटेस्टेंट की दोस्ती को टेस्ट करने के लिए बिग बॉस ने हर जोड़ी को कहा कि उन्हें एक-दूसरे में से किसी एक को नॉमिनेट करना है.
BIGG BOSS: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये घरवाले
  • 2/9
सबसे पहले बिग बॉस महजबी और सब्यसाची को कंफेशन रूम में बुलाते हैं. जहां महजबी रोने लगती हैं. उन्हें भावुक देखकर सब्यसाची खुद नॉमिनेट हो जाते हैं.
BIGG BOSS: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये घरवाले
  • 3/9

शिल्पा और आकाश की जोड़ी में से शिल्पा शिंदे खुद को नॉमिनेट करती हैं और आकाश को बचाती हैं.
Advertisement
BIGG BOSS: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये घरवाले
  • 4/9

बिग बॉस हितेन के साथ प्रियांक को बुलाते हैं. जहां हितेन खुद को नॉमिनेट करते हैं. वह प्रियांक को घर में दूसरा मौका देना चाहते थे.
BIGG BOSS: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये घरवाले
  • 5/9

लेकिन हितेन की लाख कोशिशों के बावजूद प्रियांक नॉमिनेट हो गए. बार-बार घर के रुल्स तोड़ने पर बिग बॉस ने खुद से प्रियांक को नॉमिनेट किया.
BIGG BOSS: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये घरवाले
  • 6/9
विकास गुप्ता कंफेशन रूम में सपना चौधरी के साथ जाते हैं. दोनों में से सपना नॉमिनेट हो जाती हैं.
BIGG BOSS: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये घरवाले
  • 7/9
पुनीश और हिना के बीच नॉमिनेट पर काफी समय तक डिस्कस होता है. आखिर में हिना खुद को नॉमिनेट करने के लिए राजी हो जाती हैं. लेकिन इसके लिए वह पुनीस के सामने शर्त रखती हैं. जिसके तहत पुनीस को कहती है कि वो अब कभी घर में गाली नहीं देंगे.

BIGG BOSS: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये घरवाले
  • 8/9
वहीं बेनाफशा और बंदिगी में से दोनों ने किसी का नाम नहीं लिया. इसलिए वे दोनों खुद ही नॉमिनेट हो गईं.
BIGG BOSS: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये घरवाले
  • 9/9



इसी से साथ प्रियांक, सब्यसाची, हिना, सपना, शिल्पा, हितेन, पूजा, बेनाफशाह, बंदिगी इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement