scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस के जिन कंटेस्टेंट पर सलमान खान हुए मेहरबान, बना दिया करियर

बिग बॉस के जिन कंटेस्टेंट पर सलमान खान हुए मेहरबान, बना दिया करियर
  • 1/8
ऐसा माना जाता है कि जो इंसान एक बार बिग बॉस में आ जाए और उसे सलमान खान का सपोर्ट मिल जाए, तो उसका करियर नई ऊंचाइयों को तो छूता ही है. बिग बॉस के 13 सीजन हो चले हैं, और ये हमेशा देखा गया है कि सलमान खान ने किसी ना किसी सदस्य का करियर तो बनाया ही है. तो  चलिए जानते हैं किन कंटेस्टेंट पर भाईजान हुए मेहरबान जिसके चलते चमक गए उनका करियर-
बिग बॉस के जिन कंटेस्टेंट पर सलमान खान हुए मेहरबान, बना दिया करियर
  • 2/8
अश्मित पटेल ने बिग बॉस के सीजन 4 में दस्तक दी थी. शो के दौरान उनका पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक के साथ अफेयर काफी खबरों में रहा था. लेकिन अश्मित पटेल को शो में सलमान का साथ भी मिलता रहा. यही वजह बनी की साल 2014 में अश्मित  ने सलमान की फिल्म जय हो में रोल किया था.
बिग बॉस के जिन कंटेस्टेंट पर सलमान खान हुए मेहरबान, बना दिया करियर
  • 3/8
एक्टर संतोष कुमार ने बिग बॉस के सीजन 6 में घर में एंट्री मारी थी. उनका एग्रेसिव स्वभाव शो में कई बार विवाद का विषय बना था. सलमान खान को संतोष कुमार का गेम खासा पसंद आया था. उन्हें भी शो खत्म होने के बाद फिल्म जय हो में काम करने का मौका मिला था.
Advertisement
बिग बॉस के जिन कंटेस्टेंट पर सलमान खान हुए मेहरबान, बना दिया करियर
  • 4/8
साल 2013 में बिग बॉस के साथ जुड़े थे अरमान कोहली. घर में उनका गुस्सा और एग्रेशन अलग ही लेवल का रहता था. घर में शायद ही कोई कंटेस्टेंट होगा जिसका उनसे झगड़ा ना हुआ हो. लेकिन लगता है सलमान खान को उनका एग्रेशन ज्यादा ही पसंद आ गया था. इसी के चलते अरमान को सलमान की बिग बजट फिल्म प्रेम रतन धन पायो में विलेन का रोल मिल गया.
बिग बॉस के जिन कंटेस्टेंट पर सलमान खान हुए मेहरबान, बना दिया करियर
  • 5/8
एक्ट्रेस सना खान साउथ इंडस्ट्री और टीवी में तो जाना-माना नाम हैं. लेकिन बॉलीवुड में उन्हें लोकप्रियता मिली थी फिल्म जय हो से. बता दें, सना खान बिग बॉस सीजन 6 में कंटेस्टेंट के रूप में आई थीं. उन्होंने उस सीजन में काफी लंबी पारी खेली थी और उनके ग्लैमरस अवतार को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. इसी के चलते सना की पहली ही फिल्म सलमान खान के साथ थी.
बिग बॉस के जिन कंटेस्टेंट पर सलमान खान हुए मेहरबान, बना दिया करियर
  • 6/8
अपने डांस से सभी को इंप्रेंस करने वाली नोरा फतेही ने बिग बॉस सीजन 9 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. उनकी बिग बॉस में पारी तो ज्यादा लंबी नहीं थी लेकिन वो सलमान खान की नजरों में जरूर आ गई थीं. नोरा ने सलमान की फिल्म भारत में काम किया था.

बिग बॉस के जिन कंटेस्टेंट पर सलमान खान हुए मेहरबान, बना दिया करियर
  • 7/8
बिग बॉस सीजन 8 जीतकर सभी को अपना दीवाना बनाने वाले गौतम गुलाटी को शो के बाद कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला. फिल्म अजहर में उनका रवि शास्त्री का रोल अच्छा रहा था. अब खबरे ये हैं कि गौतम गुलाटी प्रभुदेवा की फिल्म राधे में नजर आने वाले हैं. वो फिल्म में सलमान खान के साथ काम करेंगे.

बिग बॉस के जिन कंटेस्टेंट पर सलमान खान हुए मेहरबान, बना दिया करियर
  • 8/8
सनी लियोनी उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका नहीं मिला लेकिन बिग बॉस के बाद उन्हें कई फिल्मों में आने का मौका जरूर मिल गया. बिग बॉस करने के बाद सनी ने जिस्म 2 से बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत की थी.
Advertisement
Advertisement