scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शहनाज के पिता ने उड़ाया पारस की विग का मजाक, सातवें आसमान पर एक्टर का गुस्सा

पारस छाबड़ा
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 13 में बेहतरीन गेम दिखाने वाले पारस छाबड़ा खूब सुर्खियों में रहते हैं. उनकी माहिरा शर्मा संग केमिस्ट्री से लेकर उनका बेबाक अंदाज, सब कुछ उनके फैन्स को पसंद आता है.लेकिन इस समय पारस छाबड़ा शहनाज गिल के पिता से खासा नाराज हैं.

पारस छाबड़ा
  • 2/8

कुछ दिनों पहले शहनाज गिल के पिता ने पारस के गंजेपन का मजाक बनाया था. उन्होंने कहा था कि अच्छा हुआ बिग बॉस में शहनाज, सिद्धार्थ के बाल खींचा करती थीं और पारस के नहीं. अब शहनाज के पिता का ये बयान पारस को बिल्कुल भी रास नहीं आया. उन्होंने उनके पिता के बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

पारस छाबड़ा
  • 3/8

पारस ने एक इंटरव्यू में शहनाज के पिता पर निशाना साधा है. उनके मुताबिक शहनाज के पिता खुद गंजे और उनका बेटा शहबाज भी वैसा ही है, ऐसे में दूसरे पर कमेंट करना ठीक नहीं. वो कहते हैं- पहले अपने आप को शीशे में देखिए. आप दोनों भी गंजे हैं और विग भी पहनते हैं. शहनाज के पिता ऐसे कैसे बात कर सकते हैं जब उनका खुद का बेटा उस समस्या से जूझ रहा है. वो बड़े ही बेवकूफ हैं.

 

 

Advertisement
पारस छाबड़ा
  • 4/8

पारस यही नहीं रुके. उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि शहनाज का परिवार लगातार उन पर और माहिरा पर हमलावर था. जब दोनों बिग बॉस के घर में थे, तब शहनाज के परिवार की तरफ से कई तरह की बाते कही जाती थीं.

शहनाज गिल
  • 5/8

पारस की माने तो उनका परिवार उन्हें और माहिरा को अपने लेवल का नहीं मानता था. वो कहते हैं- शहनाज के परिवार ने कई बार इंटरव्यू में बोला था कि मेरा और माहिरा का लेवल नहीं है. ऐसा कर वो शायद अपना ही लेवल दिखा रहे होंगे.

शहबाज
  • 6/8

पारस ने शहनाज के भाई पर भी जमकर तंज कसा है. उन्होंने शहबाज को भी गंजा बता दिया है. उनकी माने तो शहबाज भी विग पहनते हैं. अब ये पहली बार नहीं जब पारस ऐसे हमलावर हुए हों. उन्होंने इससे पहले भी कई बार अपने क्रिटिक्स पर जमकर निशाना साधा है.

शहनाज गिल
  • 7/8

मालूम हो कि बिग बॉस के घर में शहनाज और पारस छाबड़ा के बीच काफी झगड़े हुए थे. दोनों की शुरुआत में तो बेहतरीन बॉन्डिंग दिखी थी, लेकिन जब पारस और माहिरा करीब आए तब शहनाज, सिद्धार्थ संग समय बिताने लगीं.

पारस छाबड़ा
  • 8/8

वैसे बिग बॉस के बाद से पारस छाबड़ा के करियर ने बेहतरीन रफ्तार पकड़ी है. एक्टर ने माहिरा संग म्यूजिक वीडियो में काम किया है. अब खबर आ रही है कि दोनों साथ में एक फिल्म में भी नजर आ सकते हैं. फैन्स उनकी फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
Advertisement