scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss: गौतम और डियांड्रा के अफेयर से सोनाली को लगी मिर्ची

Bigg Boss: गौतम और डियांड्रा के अफेयर से सोनाली को लगी मिर्ची
  • 1/4
बिग बॉस' के घर में लग्जरी बजट टास्क जारी है. जहां घर में टास्क का प्रेशर रहेगा वहीं घर के सदस्य टास्क के अलावा भी कई तरह की बातों को लेकर व्यस्त नजर आएंगे. सोनाली को प्रीतम और प्रणीत के साथ गौतम और डियांड्रा के अफेयर की बातें करते हुए देखा जा सकेगा. सोनाली उनसे कहेंगी कि डियांड्रा को गौतम के साथ इमोशनली कनेक्ट नहीं होना चाहिए.
Bigg Boss: गौतम और डियांड्रा के अफेयर से सोनाली को लगी मिर्ची
  • 2/4
वहीं सीक्रेट टास्क की वजह से गौतम डियांड्रा से कहेगा कि 'बिग बॉस' ने उनसे दूर रहने के लिए कहा है. जोकि झूठ होता है.
Bigg Boss: गौतम और डियांड्रा के अफेयर से सोनाली को लगी मिर्ची
  • 3/4
जब डियांड्रा को यह बात पता चलती है कि गौतम ने झूठ बोला वह तो चोर था, वह बहुत आहत होती है. वे सोचेंगी कि गौतम उन्हें कुछ और वजह भी दे सकते थे. गौतम डियांड्रा को समझाने की कोशिश करेंगे और कहेंगे कि यह तो उन्होंने सिर्फ टास्क की वजह से किया है. बाद में डियांड्रा इस बात को समझ जाएंगी.
Advertisement
Bigg Boss: गौतम और डियांड्रा के अफेयर से सोनाली को लगी मिर्ची
  • 4/4
डिंपी भी डियांड्रा से बात करती दिखेंगी. डिंपी उन्हें बताएंगी कि सोनाली गौतम और डियांड्रा के बीच जो भी चल रहा है, उसे लेकर काफी परेशान है. वह हर बात को नोटिस कर रही है. डियांड्रा कहेंगी कि अगर उसे कुछ पूछना है तो उनसे आमने-सामने आकर पूछे. उसके बाद दोनों सोनाली के बारे में गॉसिप करेंगी. प्रीतम और प्रणीत इस बात पर सहमत नजर आएंगे कि डियांड्रा को इमोशनली गौतम से नहीं जुड़ना चाहिए.
Advertisement
Advertisement