टीवी शो 'बिग बॉस' को लेकर इन दिनों यही बात चल रही है कि अजय देवगण शो की कंटेस्टेंट और अपनी साली तनिषा को शो से बाहर बुलाने की तैयारी कर रहे हैं. शो में अरमान कोहली से तनिषा की बढ़ रही नजदीकियों के कारण उनकी मां तनुजा भी कुछ ऐसा ही चाहती हैं. बहरहाल, इस तरह किसी कंटेस्टेंट का बीच में शो छोड़ना 'बिग बॉस' के लिए नया नहीं है. इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट बीच में बिना नॉमिनेशन और वोटिंग के शो छोड़ कर जा चुके हैं...
'बिग बॉस-6' में नवजोत सिंह सिद्धू को उस वक्त बीच में शो छोड़ना पड़ा था, जब उनकी पत्नी नवजोत कौर ने चैनल वालों से उन्हें बाहर निकालने की अपील की थी. कौर ने कारण बताते हुए कहा था कि सिद्धू को गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से प्रचार करना है.
इंडियन रेसलर सोनिका कालिरमण ने 'बिग बॉस-5' में छह महीने के बेबी बंप के साथ एंट्री ली थी. बाद में खुद और होने वाले बच्चे को विवादों से दूर रखने के लिए सोनिका ने वॉलेन्ट्री एग्जिट लिया था. सोनिका का कहना था कि घर के अंदर बहुत सारी निगेटिव एनर्जी हैं, जो बच्चे के लिए अच्छा नहीं है.
'बिग बॉस-4' से देवेन्द्र उर्फ बंटी चोर को नियम तोड़ने के आरोप में बाहर कर दिया गया था.
राहुल महाजन ने 'बिग बॉस-2' से वॉलेन्ट्री एग्जिट ले लिया था. उस समय राहुल शो के अंतिम सप्ताह तक पहुंच चुके थे. शो के दौरान पायल रोहतगी और मोनिका बेदी से नजदीकियों के कारण राहुल ने खूब चर्चा बटोरी थी.
शमिता शेट्ठी को बहन शिल्पा शेट्ठी की शादी में शरीक होने के लिए 'बिग बॉस-3' का सफर बीच में ही खत्म करना पड़ा था.
रियलिटी टीवी स्टार जेड गुडी सर्वाइकल कैंसर से पीडि़त होने के कारण 'बिग बॉस-2' से बाहर चली गई थी. गुडी ने 27 साल की उम्र में फरवरी 2009 में अंतिम सांसें ली.
सलिल अंकोला को हाई कोर्ट के आदेश के बाद 'बिग बॉस-1' छोड़ना पड़ा था. सलिल ने बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ कांट्रैक्ट किया था, जिसके तहत वह बालाजी के किसी भी प्रतिद्वंदी के साथ शो नहीं करेंगे.