बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जहा कंटेस्टेंट कोई भी हो, जहा उसका पेशा कुछ भी हो, वो अगर इस घर में एंट्री पा लेता है तो उसका फेमस होना लाजिमी हो जाता है. उसी तरह से बिग बॉस के घर में किसी कंटेस्टेंट को पॉसिटिव पब्लिसिटी मिलती है तो किसी को नेगेटिव, लेकिन मिलती जरूर है.
बिग बॉस के घर में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब कंटेस्टेंट सीधे तौर पर शो के होस्ट सलमान खान से ही भिड़ लिए. अब जो कंटेस्टेंट सलमान से भिड़ा हो वो सभी की नजरों में तो आ ही जाता है. आज हम ऐसे ही कुछ बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट के करियर पर नजर डालेंगे जिनकी हो गई थी सलमान खान के साथ सीधी भिड़त-