18 मार्च को मुम्बई में ई-सेंस इंटरटेनमेंट की तरफ से 'इंडिया रिजोर्ट वीयर फैशन वीक' (IRFW) की गई.
इंडिया रिजोर्ट वीयर फैशन वीक (IRFW) के साथ ही 'इंडिया फैशन अवार्ड' की भी घोषणा भी हुई.इस मौके पर बिपाशा बसु के साथ ई-सेंस इंटरटेनमेंट के ग्लोबल हेड अमित पटे और फैशन डिजाइनर रॉकी एस भी थे.
ई-सेंस की ब्रांड अंबेसडर बिपाशा बसु हैं. इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिपाशा बसु की बेबाकी एक बार फिर सामने आई.
बिपाशा ने कहा है कि उन्हें बिकनी या फिर स्विम सूट पहनना बचपन से ही पसंद है और यह ड्रेस उन्हें बेहद आरामदेह लगती है.
बिपाशा बसु ने कहा कि जब मैं दो साल की थी तब मेरे पिता ने ऑस्ट्रेलिया से लाकर मुझे बिकनी पहनने को दी थी.
उन्होंने खुलासा किया कि उनके अपास पास अब भी वह तस्वीर है, जिसमें उन्होंने बिकनी पहनी है. उनके अनुसार, यह तस्वीर बेहद क्यूट है.
बिपाशा ने कहा कि मैं उस तरह की लड़की हूं, जिसे सूरज और समंदर से गहरा लगाव है.
बिपाशा बसु ने कहा कि उन्हें कुदरत के बीच रहना बेहद पसंद है. यही वजह है कि फिल्मों से परे भी मुझे बिकनी और स्विम सूट पहनना पसंद है.
बिपाशा के मुताबिक बिकनी में अगर उन्हें सबसे ज्यादा कोई हॉट लगा है तो वह जीनत अमान हैं.
आपको याद होगा जब बिपाशा ने धूम-2 और प्लेयर्स में बिकनी पहनकर सनसनी मचा दी थी.