बिपाशा बसु की पहली हॉलीवुड फिल्म द लवर्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पहले इस फिल्म का नाम सिंगुलैरिटी था. इस फिल्म
में बिपाशा बसु ने पुणे की एक मराठा योद्धा तुलसा नायक का रोल अदा किया है.
ट्रेलर में बिपाशा बसु कहीं तो पारंपरिक भारतीय राजकुमारी वाले अंदाज में हैं, तो कहीं योद्धा वाले तेवर दिखा रही हैं.
ट्रेलर में बिपाशा और जोश हारनेट के लव सीन भी दिखाई दिए हैं.
फिल्म में उनके अलावा लीड रोल में जोश हारनेट और एलिस एंगलेर्ट हैं.
भारत में इसकी रिलीज कब होगी, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बिपाशा बसु ने आज ट्विटर पर इस फिल्म का ट्रेलर लिंक शेयर किया. फिल्म कई फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है.
यह फिल्म एक टाइम ट्रेवल एडवेंचर रोमांस है. एक इंग्लिश खोजी है. जे फैनेल नाम का. वह औपनिवेशिक काल में एक ब्रिटिश
जहाज के अवशेषों की समंदर में खोज कर रहा है.