'राज़-3' की सफलता के बाद बिपाशा बसु एक और हॉरर मूवी 'आत्मा' में नजर आने वाली हैं. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर और कलाकार बिपाशा के नाम से काफी इम्प्रेस लगते हैं.
फिल्म के फर्स्ट लुक रिलीज के मौके पर डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा ने कहा, 'मैं बिपाशा से 16 साल की उम्र में मिला था और वे 21 साल की थीं. वे रैंप मॉडल थीं. मैंने अपना पहला इंटरव्यू उनके साथ ही किया था और यह काफी मुश्किल भी रहा था.
फिल्म के हीरो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'जब मुझे बताया गया कि मेरी हीरोइन बिपाशा बसु हैं तो मेरे मुंह से सिर्फ इतना ही निकला, ओह माइ गॉड. फिल्म देखने के बाद, आपके मुंह से क्या निकलता है, देखना बाकी है.'