scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

143 दिनों बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु, सोशल मीड‍िया पर फोटोज VIRAL

143 दिनों बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु, सोशल मीड‍िया पर फोटोज VIRAL
  • 1/10
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से कामकाज धीरे-धीरे वापस पटरी पर लौटने लगा है. सेलेब्स भी अब एहतियात के साथ घर से बाहर निकलने लगे हैं. इस बीच 143 दिनों के बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

143 दिनों बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु, सोशल मीड‍िया पर फोटोज VIRAL
  • 2/10
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मास्क लगाए ये फोटोज शेयर किए हैं. इनमें वे अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग मास्क लगाए हुए है. उनकी ये फोटोज सोशल मीड‍िया पर भी वायरल हो रही हैं.

143 दिनों बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु, सोशल मीड‍िया पर फोटोज VIRAL
  • 3/10
बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा- '143 वें दिन पहला डे आउट और हां बिना मास्क के नहीं. अभी के लिए यही न्यू नॉर्मल है'.

Advertisement
143 दिनों बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु, सोशल मीड‍िया पर फोटोज VIRAL
  • 4/10
घर से निकलने के बाद बिपाशा सबसे पहले हाकिम आल‍िम के सैलून पहुंचीं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर वीड‍ियो डालकर बताया कि ये उनकी फेवरेट जगह है. तो लंबे समय तक घर पर रहने के बाद ऐसी फेवरेट जगह जाना तो बनता ही है.

143 दिनों बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु, सोशल मीड‍िया पर फोटोज VIRAL
  • 5/10
उन्होंने एक और वीड‍ियो डाला है जहां वे अपने बालों की ट्रीटमेंट करवाती नजर आ रही हैं. हालांकि उन्हें सिर से लेकर पांव तक मास्क और ग्लव्स में उन्हें देखकर ऐसा नहीं लग रहा है. उन्होंने सनग्लासेज भी पहने हुए हैं.

143 दिनों बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु, सोशल मीड‍िया पर फोटोज VIRAL
  • 6/10
इस दौरान बिपाशा ने अपने पेरेंट्स को भी दूर से एक नजर देखा. बालकनी से बेटी की ओर देखते हुए उनके मम्मी-पापा नजर आए. बिपाशा ने कैप्शन में ये मेंशन भी किया है- 'लंबे वक्त के बाद अपने पेरेंट्स को सड़क से देखा'.

143 दिनों बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु, सोशल मीड‍िया पर फोटोज VIRAL
  • 7/10
मालूम हो कि बिपाशा ने लॉकडाउन में अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ वक्त बिताया. दोनों सोशल मीड‍िया पर कुछ ना कुछ शेयर कर फैंस से जुड़े रहते थे.

143 दिनों बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु, सोशल मीड‍िया पर फोटोज VIRAL
  • 8/10
बिपाशा अपनी फिटनेस वीड‍ियोज और फोटोज भी साझा कर लोगों को मोट‍िवेट करती रही हैं. लॉकडाउन में उन्होंने खुद को भी अच्छा समय दिया और अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रखा है.

143 दिनों बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु, सोशल मीड‍िया पर फोटोज VIRAL
  • 9/10
इस बीच वे अपनी थ्रोबैक फोटोज से भी फैंस का एंटरटेनमेंट करती रहीं. उन्होंने अपनी मॉडलिंग डेज से लेकर कर‍ियर की शुरुआत तक की तस्वीरें साझा की हैं.

Advertisement
143 दिनों बाद घर से निकलीं बिपाशा बसु, सोशल मीड‍िया पर फोटोज VIRAL
  • 10/10
लॉकडाउन के दौरान जब हिंदुस्तान यूनीलिवर कंपनी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट फेयर एंड लवली से फेयर हटाने का फैसला किया था, तब बिपाशा ने उसकी सराहना की थी. उन्होंने अपने डस्की स्क‍िन को लेकर अनुभव भी फैंस के साथ शेयर किए थे.
Advertisement
Advertisement