अभिनेत्री बिपाशा बसु और फिल्म निर्देशक सोपान वर्मा ने अजमेर स्थित विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की.
बिपाशा बसु और वर्मा ने मखमली चादर चढ़ाकर फिल्म 'आत्मा' की सफलता की दुआ मांगी.
बसु ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांधा.
अजमेर की दरगाह पर बिपाशा करीब 20 मिनट तक रुकी.
सुपर्ण वर्मा निर्देशित फिल्म 'आत्मा' में बिपाशा सिंगल मदर माया वर्मा का किरदार निभा रही हैं.
बिपाशा बसु के करियर में ये पहली बार हुआ है जब वह किसी फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगने अजमेर शरीफ की चौखट पर पहुंची.
फिल्म 'आत्मा' में बिपाशा के साथ नवाजुददीन सिद्दिकी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने बिपाशा बसु और वर्मा को जियारत करवायी और तबरूक (प्रसाद) भेंट किया.
जब बिपाशा ख्वाजा की दरगाह पर पहुंची तो उनके सैकड़ों प्रशंसक भी वहां इकट्ठा हो गए.
ऐसा लगने लगा है कि बिपाशा बसु को हॉरर फिल्में करने में मजा आता है.
ख्वाजा से मांगी गई दुआ क्या रंग लाती है यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा.