scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी

राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 1/30
फिल्म 'राज-3' का पोस्टर जारी कर दिया गया है. इसमें बिपाशा बसु काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 2/30
इसमें बिपाशा बसु काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 3/30

इन्हें अपने परफेक्ट कर्व्स फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है.

Advertisement
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 4/30
सूत्रों का कहना है कि पहले फिल्म के प्रोड्यूसर्स महेश और मुकेश भट्ट ने पोस्टर की बोल्डनेस को देखते हुए इसे बिपाशा की बॉडी डबल से शूट करवाना चाहा.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 5/30
पर जब बिपाशा को इस बात का पता चला, तो उन्होंने खुद ही इसे करने की इच्छा जताई.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 6/30
इस बारे में बिपाशा कहती हैं, 'यह मेरी फिल्म है तो कोई और इसके पोस्टर पर क्यों नजर आएगा?
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 7/30
बिपाशा ने कहा कि मैं हमेशा अपनी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंट रही हूं. मैं खुश हूं, मैंने सही डिसीजन लिया.'
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 8/30
इस 3-डी हॉरर फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 9/30
गौरतलब है कि दस साल पहले जब इस फिल्म का पहला पार्ट बना था, तब भी बिपाशा ने ही हीरोइन का लीड रोल किया था.
Advertisement
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 10/30
उस फिल्म में उनके साथ डीनो मोरिया ने काम किया था, जबकि 'राज-3' में वे इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 11/30
इसके प्रोमोज 3 अगस्त को रिलीज हो रही 'जिस्म-2' के साथ रिलीज किए जाएंगे.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 12/30
आगामी 7 सितम्बर को महेश भट्ट की प्रदर्शित होने वाली हॉरर फिल्म 'राज-3' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 13/30
फिल्म के पोस्टर में बिपाशा बसु तो काफी हॉट दिख ही रही हैं. साथ ही 'सीरियल किसर' इमरान के गेट-अप पर भी काफी मेहनत की गई है.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 14/30
फिल्म 'राज-3' में इमरान के पोस्टर को देख ऐसा लग रहा है जैसे इमरान का लुक हॉलीवुड की फिल्म 'ट्वाईलाइट' के हीरो रॉबर्ट पैटिंसन से इंस्पायर्ड है.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 15/30
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इमरान इसमें लाल रंग की लेन्स पहने नजर आएंगे, जो फिल्म 'ट्वाईलाइट' सीरीज में रॉबर्ट ने पहनी थीं. उनकी आंखें बिल्कुल असली हैं. इन्हें फोटोशॉप जैसी किसी तकनीक से सुधारा नहीं गया है.
Advertisement
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 16/30
बताया जा रहा है कि इमरान को जानबूझ कर एक ऐसे आदमी का लुक दिया गया है जो दिखने में तो बिलकुल विलेन लगता है पर असल में वही फिल्म में बिपाशा को बचाता है.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 17/30
फिल्म में इमरान के अलावा बिपाशा को भी डरावना लुक दिया गया है.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 18/30
सूत्र ने बताया कि फिल्म में बिपाशा के इस डरावने लुक और शूट के लिए उन्हें काफी मनाना पड़ा क्योंकि उन्हें कई दिनों से डरावने सपने आ रहे थे.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 19/30
विक्रम भट्ट की मोस्ट अवेटिड फिल्म राज 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 20/30
बिपाशा बसु ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा है कि...ज्यादा प्यार, ज्यादा वासना, और ज्यादा डर ट्रेलर की शुरूआत बिपाशा के वॉइस ओवर से होती है.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 21/30
एक राज तुम्हारे दिल में है, एक राज मेरे अंदर में भी है जो तुम्हें कहीं ना कहीं छोडेगा.
Advertisement
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 22/30
राज 3 में कहानी एक फिल्म डायरेक्टर (इमरान हाशमी) और दो सुपर स्टार्स (बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता) के आसपास घूमती नजर आ रही है.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 23/30
बिपाशा ईशा से इतनी ईष्र्या करने लगती हैं कि वे ईशा की सफलता को खत्म करने के लिए काले जादू का सहारा लेती हैं.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 24/30
इमरान जो कि ईशा से बेहद प्यार करता है और वह ईशा को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 25/30
यह फिल्म राज का सीक्वल है जिसमें लीड रोल में इमरान हाशमी होंगे.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 26/30
बिपाशा और ईशा डबल रोल में नजर आएंगी.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 27/30
फिल्म में जैकलिन फर्नाडीज और निहारिका भटनागर कैमियो रोल में दिखेंगे.
Advertisement
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 28/30
मालूम हो कि बिपाशा फिल्म की पहली सीरीज में डीनो मोरिया के अपॉजिट दिखी थी.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 29/30
फिल्म की दूसरी सीरीज में कंगना रनौत और इमरान हाशमी थे.
राज-3 में दिखेगी बिपाशा-इमरान की जोड़ी
  • 30/30
फिल्‍म का संगीत टी सीरीज ने जारी किया है.
Advertisement
Advertisement