scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी पीआर कंसल्टेंट थीं गोलमाल अगेन की ये हीरोइन, 3 डिग्री भी लीं

कभी पीआर कंसल्टेंट थीं गोलमाल अगेन की ये हीरोइन, 3 डिग्री भी लीं
  • 1/7
परिणीति चोपड़ा 22 अक्टूबर, 1988 को हरियाणा के अंबाला में जन्मी थीं. परिणीति एक समय पर एक्ट‍िंग को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं. उन्होंने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में लंदन से ऑनर्स डिग्री पाई है. वे पीआर कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही थी, लेकिन किस्मत उन्हें एक्ट‍िंग की दुनिया में ले गई. जानें कैसे? 

कभी पीआर कंसल्टेंट थीं गोलमाल अगेन की ये हीरोइन, 3 डिग्री भी लीं
  • 2/7
पढ़ाई पूरी करने के बाद पर‍िणीति भारत आ गईं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की सिफारिश पर बतौर इंटर्न यशराज फिल्म्स जॉइन कर लिया. इसके बाद पीआर कंसल्टेंट के तौर पर उन्होंने एक कंपनी जॉइन कर ली. अब तक परिणीति ने नहीं सोचा था कि वह एक्ट्रेस बनेंगी. वह अपने काम से खुश थी.
कभी पीआर कंसल्टेंट थीं गोलमाल अगेन की ये हीरोइन, 3 डिग्री भी लीं
  • 3/7
इसके बाद परिणीति ने जब 'सात खून माफ' के लिए अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की मेहनत देखी और 'बैंड बाजा बारात' के दौरान अनुष्का और रणवीर सिंह को देखा तो उनकी भी इच्छा एक्ट्रेस बनने की हुई. इसके बाद उन्होंने एक्ट‍िंग स्कूल जॉइन किया और खुद पर काफी मेहनत की. यशराज बैनर तले उन्हें पहली फिल्म मनीष शर्मा की इश्कजादे मिली. ये फिल्म सफल रही और परिणीति का करियर चमक उठा.
Advertisement
कभी पीआर कंसल्टेंट थीं गोलमाल अगेन की ये हीरोइन, 3 डिग्री भी लीं
  • 4/7
परिणीति ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं. उन्होंने म्यूजिक में ग्रेजुएशन किया है. वह बचपन से ही अपने कजिन्स के साथ स्टेज परफॉर्मेंस देने लगी थीं.
कभी पीआर कंसल्टेंट थीं गोलमाल अगेन की ये हीरोइन, 3 डिग्री भी लीं
  • 5/7
परिणीति फिल्मों में आने से पहले काफी मोटी थीं, लेकिन उन्होंने न सिर्फ अपना वजन कम किया, बल्कि इसे मेंटेंन भी किया. परिणीति कह चुकी हैं कि अगर मैं किसी ओर पेशे में होती तो मुझे ये सब करने की जरूरत नहीं थी.
कभी पीआर कंसल्टेंट थीं गोलमाल अगेन की ये हीरोइन, 3 डिग्री भी लीं
  • 6/7

परिणीति कहती हैं, पहले ये फिक्र करने की जरूरत नहीं थी कि क्या खाया जाए, क्या नहीं. लेकिन फिल्मों में एक दबाव होता है. आपको खुद को फिट रखना होता है.
कभी पीआर कंसल्टेंट थीं गोलमाल अगेन की ये हीरोइन, 3 डिग्री भी लीं
  • 7/7
इश्कजादे मूवी से काफी शोहरत हासिल करने वाली परिणीति चोपड़ा ने  किल दिल मूवी के एक गाने में रणवीर सिंह के साथ बोल्ड सीन किए थे. ये सीन काफी चर्चा में रहे.
Advertisement
Advertisement