सपुरहिट फिल्मों की फ्लाप हीेराईन कही जानें वाली अमीषा पटेल आज अपना 41वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. गुजराती परिवार में जन्मीं अमीषा ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. रितिक रोशन के अपोजिट आई इस लीड एक्ट्रेस की स्माइल ने काफी लड़कों को अपना दीवाना बना दिया था. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वाली अमीषा फैमिली से विवाद को लेकर चर्चा में रही थीं.
अमीषा की अपनी मां और पापा से बिलकुल नहीं बनती और सालों पहले प्रॉपर्टी को लेकर दनके बीच काफी विवाद हुआ था. अमीषा ने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया था.
मीडिया को दिए बयान में अमीषा ने एक बार ये तक कहा था कि उनकी मां उन्हें चप्पलों से पीटकर घर से निकाल दिया था.
साल 2001 में उनकी फिल्म 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस में पर धमाल मचा दिया था. इस
फिल्म के लिए अमीषा को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट
किया गया था.
साल 2002 में अमीषा की फिल्म 'हमराज' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
लगातार तीन हिट फिल्में देने के बावजूद भी अमीषा का करियर बॉलीवुड में
ज्यादा दिन तक टिका नहीं.
अमीषा ने साल 2005 में आमिर खान के साथ फिल्म 'मंगल पांडे' में काम किया था. इसके साल 2007 में अमीषा ने 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' में एक बार फिर नजर आई थीं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके बाद अमीषा 'भूलभुलैया' और रेस 2 जैसी हिट फिल्मों में भी दिखीं.
हिंदी फिल्मों के बाद अमीषा ने तेलुगु और तमिल फिल्मों की तरफ रूख किया लेकिन उन्हें यहां पर भी सफलता नहीं मिली. अब अमीषा ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोल ली है और उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'देशी मैजिक' रिलीज होने का इंतजार कर रही है.
अमीषा ने अपने करियर में कुल मिलाकर 34 फिल्में की हैं. करियर के अलावा अमीषा अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही थीं. उनके और डायरेक्टर विक्रम भट्ट के अफेयर ने मीडिया में खूब खबरें बंटोरी थीं.