scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वो फिल्मकार, जिसने सनी लियोनी को बनाया बॉलीवुड एक्ट्रेस

वो फिल्मकार, जिसने सनी लियोनी को बनाया बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • 1/8
जाने-माने फिल्मकार महेश भट्ट 20 सितंबर, 1948 को जन्मे थे. उन्होंने अपनी फिल्मों में कई कलाकारों को मौका दिया. इनमें अनुपम खेर से लेकर कंगना रनोट तक शामिल हैं. लेकिन एक नाम बेहद खास है. वह है सनी लियोनी का. सनी को पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनाने में भट्ट ने अहम भूमिका निभाई. दरअसल, बिग बॉस के दौरान महेश सनी से मिलने गए थे. इस दौरान दोनों की बातचीत हुई और उसके बाद सनी सीधे भट्ट कैंप की फिल्म जिस्म-2 (2012) में नजर आईं.
वो फिल्मकार, जिसने सनी लियोनी को बनाया बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • 2/8
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महेश भट्ट के माता-पिता ने कभी शादी नहीं की थी. उनके पिता का नाम नानाभाई भट्ट और मां का नाम श‍िर‍िन मोहम्मद अली था. अपनी पारिवार‍िक स्थ‍िति का असर भट्ट पर भी हुआ.  यह न सिर्फ उनकी फिल्मों में देखने को मिलता है, बल्कि उनकी निजी जिंदगी में भी दिखाई देता है.
वो फिल्मकार, जिसने सनी लियोनी को बनाया बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • 3/8
महेश भट्ट अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट के साथ भी विवादों में आ चुके हैं. पूजा के साथ महेश की 'लिप टू लिप' किस का किस्सा कई दिनों तक चर्चा में रहा था. एक मैगजीन में अपने इंटव्यू में महेश ने कहा था, 'अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं उससे शादी कर लेता.'
Advertisement
वो फिल्मकार, जिसने सनी लियोनी को बनाया बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • 4/8
महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के तीसरे भाई रॉबिन भट्ट फेमस स्क्रिप्ट राइटर हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि रॉबिन ने कई फिल्मों में थोड़ी एक्टिंग भी की है जैसे, हम हैं राही प्यार के, गुमराह, यू मी और हम, दुश्मन, कारतूस, सनडे और गोलमाल‍ रिटर्न्स.
वो फिल्मकार, जिसने सनी लियोनी को बनाया बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • 5/8
फिल्म जुर्म तक मुकेश भट्ट और विनोद खन्ना के मधुर संबंध थे. पर उस फिल्म में विनोद ने लगातार 40 दिन तक शूटिंग कैंसिल कराई. उनके इन नखरों से तंग आकर मुकेश भट्ट ने कहा, 'मैं विनोद के स्पॉट ब्वॉय को हीरो बना लूंगा, लेकिन विनोद को अपनी फिल्मों में साइन नहीं करूंगा.'
वो फिल्मकार, जिसने सनी लियोनी को बनाया बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • 6/8
महेश भट्ट ने अपनी लव लाइफ को बड़े पर्दे पर उतारने की भी कोशिश की है. जैसे, फिल्म 'आशिकी' किरन भट्ट के साथ उनके अफेयर पर बेस्ड थी. यही नहीं, फिल्म 'वो लम्हें' की स्टोरी भी महेश भट्ट और परवीन बॉबी के अफेयर पर बेस्ड बताई जाती है.
वो फिल्मकार, जिसने सनी लियोनी को बनाया बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • 7/8
महेश भट्ट एक बेटे और तीन बेटियों के पिता हैं. राहुल और पूजा भट्ट उनकी पहली पत्नी किरण से हैं और आलिया व शाहीन उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान से. बताया जाता है कि भट्ट के अपने इकलौते बेटे राहुल से संबंध बेहतर नहीं हैं. राहुल का मानना है कि जब उन्हें पिता की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वे उनके साथ नहीं थे. भट्ट की बेटी शाहीन भट्ट लाइमलाइट में नहीं रहतीं. उन्होंने फिल्म जहर से लेकर जिस्म-2 तक कई सीन लिखे हैं. वे राज-3 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं.
वो फिल्मकार, जिसने सनी लियोनी को बनाया बॉलीवुड एक्ट्रेस
  • 8/8
एक्ट्रेस प‍रवीन बॉबी से भट्ट के रिश्ते बेहद चर्चित रहे. दोनों के रिश्ते तब बिगड़े, जब भट्ट  की लाइफ में सोनी राजदान ने एंट्री मारी. सोनी के साथ अफेयर के समय महेश और किरन एक साथ ही रहते थे. कानूनी तौर पर महेश और किरन का तलाक नहीं हुआ, पर महेश ने सोनी राजदान से शादी कर ली.
Advertisement
Advertisement