scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

35 साल बड़े इस सुपरस्टार की बनीं ऑनस्क्रीन वाइफ, ब्रिटिशर से की शादी

35 साल बड़े इस सुपरस्टार की बनीं ऑनस्क्रीन वाइफ, ब्रिटिशर से की शादी
  • 1/8
अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस राधिका आप्टे 7 सितंबर, को जन्मी थीं. वे बॉलीवुड में आने से पहले मराठी फिल्मों में सक्रिय थीं. राधि‍का कई शॉर्ट फिल्‍मों में भी नजर आई थीं. उनकी फिल्म अहिल्या बेहद चर्चित रही. वे अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म 'ईव टीजिंग' और 'देट डे आफ्टर एवरीडे' में भी नजर आईं.
35 साल बड़े इस सुपरस्टार की बनीं ऑनस्क्रीन वाइफ, ब्रिटिशर से की शादी
  • 2/8
राधिका फिल्म 'कबाली' में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ लीड रोड में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने रजनी की पत्नी का किरदार निभाया था. रजनी उनसे उम्र में करीब 35 साल बड़े हैं. दोनों मलेशिया में फिल्म की शूटिंग की थी.
35 साल बड़े इस सुपरस्टार की बनीं ऑनस्क्रीन वाइफ, ब्रिटिशर से की शादी
  • 3/8
राधिका आप्टे बॉलीवुड की चौथी एेसी एक्ट्रेस हो गई हैं जिसने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म साइन की.
Advertisement
35 साल बड़े इस सुपरस्टार की बनीं ऑनस्क्रीन वाइफ, ब्रिटिशर से की शादी
  • 4/8
राधिका 'मांझी-द माउंटेन मैन' फिल्म में नवाजुद्दीन सि‍द्दीकी संग नजर आईं थीं. दोनों के बीच फिल्माए गए बोल्ड सीन चर्चा में रहे थे. इससे पहले वे अपनी ऑनलाइन लीक हुई न्यूड तस्वीरों के लिए चर्चा में रहीं. राधिका आप्टे की फिल्म 'पार्च्ड' भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है.
35 साल बड़े इस सुपरस्टार की बनीं ऑनस्क्रीन वाइफ, ब्रिटिशर से की शादी
  • 5/8
पांच साल पहले 2012 में राधिका ने ब्रिटिश म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. जब 2011 में राधिका लंदन डांस सीखने गई थीं, तब उनकी पहली मुलाकात टेलर से हुई थी. दोनों कुछ समय तक लिव इन में भी रहे. दोनों ने ऑफिशियल सेरेमनी मार्च 2013 में सेलिब्रेट की.
35 साल बड़े इस सुपरस्टार की बनीं ऑनस्क्रीन वाइफ, ब्रिटिशर से की शादी
  • 6/8
राधि‍का लंबे समय तक थिएटर से भी जुड़ी रही हैं. उन्होंने अधिकतर मराठी थिएटर किया है. हिन्दी में वे कन्यादान और अंग्रेजी में बॉम्बे ब्लैक प्ले कर चुकी हैं.
35 साल बड़े इस सुपरस्टार की बनीं ऑनस्क्रीन वाइफ, ब्रिटिशर से की शादी
  • 7/8
राधि‍का पहली बार उस समय चर्चा में आईं जब उन्होंने क्राइम थ्रिलर फिल्म रक्त चरित्र में मुख्य भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने बदलापुर और हंटर से दर्शकों का ध्यान खींचा.
35 साल बड़े इस सुपरस्टार की बनीं ऑनस्क्रीन वाइफ, ब्रिटिशर से की शादी
  • 8/8
 अजय देवगन के प्रोडक्शन की फिल्म पार्च्ड में उनका बोल्ड सीन चर्चा में रहा. इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने भी आपत्ति जताई थी.
Advertisement
Advertisement