scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी

यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी
  • 1/11
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लन का आज जन्मदिन है. पूनम ढिल्लन का जन्म 18 अप्रैल,1962 को कानपुर में हुआ. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक पूनम ढिल्लन अपनी अदाकारी का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं.
यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी
  • 2/11
पूनम के पिता भारतीय सेना में इंजीनियर थे. चंडीगढ़ से स्कूल पूरा करने के बाद पूनम ने पंजाब यूनिवर्सिटी से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की.
यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी
  • 3/11
अभिनेत्री पूनम ढिल्लन को हिंदी फिल्मों में पहला ब्रेक फिल्म 'त्रिशूल' से यश चोपड़ा ने दिया था. इसके बाद यश चोपड़ा ने उन्हें 1979 में आई फिल्म ‘नूरी’ में लीड किरदार दिया. इस फिल्म के लिए पूनम को पहली बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए नामांकन मिला.
Advertisement
यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी
  • 4/11
वर्ष 1977 में 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली पूनम ढिल्लन मॉडलिंग के जरिए हिंदी फिल्मों में आईं. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद यश चोपड़ा की नजर उन पर पड़ी थी. अपने करियर के शुरुआती दिनों में अभिनेत्री पूनम ढिल्लन यश चोपड़ा के घर में रहा करती थीं.
यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी
  • 5/11
मॉडलिंग से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पूनम ने कई सफल फिल्में दीं हैं. इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाने वाले अभिनेता राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. अपनी पहली ही फिल्म 'त्रिशूल' में पूनम ने स्विमसूट पहना था. इसके बाद अमिताभ बच्चन के साथ आई उनकी फिल्म ‘गिरफ्तार’ में भी पूनम स्विमसूट में नजर आई थीं.
यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी
  • 6/11
अपने जमाने की ग्लैमरस अभिनेत्री माने जाने वाली पूनम ढिल्लन फेमस मैगजीन 'फिल्मफेयर' के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं. पूनम ने करीब 90 फिल्मों में काम किया जिनमें 'काला पत्थर', 'बीवी ओ बीवी', 'ये तो कमाल हो गया', 'तेरी मेहरबानियां', 'कसम', 'सोनी महिवाल', 'दर्द', 'निशान', 'जमाना', 'रेडरोज' शामिल हैं. हिंदी के अलावा पूनम ढिल्लन ने बंगाली, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.
यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी
  • 7/11
फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद पूनम ढिल्लन ने थियेटर और छोटे पर्दे पर भी लगातार काम करती रही. पूनम बिग बॉस सीजन-3 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं, जहां वो सेकंड रनर-अप रही थी.
यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी
  • 8/11
10 साल के सफल फिल्मी करियर के बाद पूनम ने 1988 में फिल्ममेकर अशोक ठकारिया से शादी की. अशोक और पूनम को एक बेटा और बेटी हैं. हालांकि दोनों ने 1997 में तलाक ले लिया और अपने पति का घर छोड़कर अब वह अपने बच्चों के साथ अलग रहती हैं.
यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी
  • 9/11
अभिनेत्री पूनम ढिल्लन को कई बार राजनीति में भी अपने हाथ अजमाने का मौका मिला. कुछ समय के लिए वो कांग्रेस के साथ भी जुड़ीं, लेकिन राजनीति उन्हें रास नहीं आई. पूनम कई बार बीजेपी के लिए भी प्रचार कर चुकी हैं.
Advertisement
यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी
  • 10/11
बड़े पर्दे और छोटे पर्दे पर के साथ साथ पूनम एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं. अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ‘वैनिटी’ नाम से एक फेमस मेकअप कंपनी चला रही हैं.
यश चोपड़ा के घर रहती थी ये एक्ट्रेस, पहली फिल्म में पहनी थी बिकिनी
  • 11/11
प्रभुदेवा की फिल्म 'रमैया वस्तावैया' में भी पूनम नेगेटिव किरदार में नजर आई थीं. छोटे पर्दे पर उनका शो 'एक नई पहचान' से पूनम ने टीवी पर वापसी की जिसमें टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने उनकी बहू का रोल प्ले किया था. उनका यह शो भी काफी लोकप्रिय रहा.
Advertisement
Advertisement