26 अगस्त यानी आज पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा का जन्मदिन है. खास उनके जन्मदिन पर हाजिर है उनकी खास तस्वीरें...
नीरू 34 साल की हैं. उनकी पैदाइश कनाडा में हुई.
नीरू के करियर की शुरुआत देवानंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से हुई.
1998 में देव आनंद की फिल्म करने के बारह साल बाद 2010 में नीरू ने बॉलीवुड में कमबैक किया. फिल्म थी 'प्रिंस' जिसमें उनके हीरो थे विवेक ओबरॉय. इसके अलावा उन्होंने 'फूंक-2', 'मिले न मिले' 'हम' और 'स्पेशल छब्बीस' में भी काम किया.
नीरू की पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. हाईस्कूल के दौरान ही उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया.
एक्टिंग में अपने करियर को बनाने के लिए जल्द ही वह मुंबई शिफ्ट हो गईं.
नीरू की मॉडल से एक्टर बने अमित साध से यहीं पर मुलाकात हुई. दोनों की सगाई भी हुई, मगर फिर रिश्ता परवान नहीं चढ़ा. नीरू बाजवा और अमित साध का
रिलेशनशिप आठ साल चला.अमित साध फिल्म 'काय पो चे' में नजर आए थे.
2003 में उन्होंने दूरदर्शन के लिए एक सीरियल किया. हरी मिर्ची लाल मिर्ची.
नीरू पंजाबी सिनेमा के सभी टॉप स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. उनकी जोड़ी जिम्मी शेरगिल, अमरिंदर गिल, गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत दोसांझ के साथ बन चुकी है.
उनकी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' पंजाबी सिनेमा की अब तक की सबसे सफल फिल्म मानी जाती है.
पंजाबी फिल्मों में नीरू का सितारा जमकर चमका. यहां उन्होंने पहली फिल्म की हरभजन मान के अपोजिट. साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम था 'असा नू
मान वतना दा'.