scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं तब्बू के दमदार रोल जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस

ये हैं तब्बू के दमदार रोल जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस
  • 1/6
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू सालों से सभी के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. तब्बू फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. ऐसा शायद ही कोई रोल है जो तब्बू ना कर पाए. अपने लगभग 27 सालों के करियर में तब्बू ने हम सभी को बेहतरीन किरदार दिए हैं, जो आज भी हम सभी दिलों में हमेशा के लिए बस गए हैं. आज उनके जन्मदिन पर आइए आपको बताएं उनके बेस्ट रोल्स के बारे में -

हैदर

डायरेक्टर विशाल भरद्वाज की फिल्म हैदर में तब्बू ने शाहिद कपूर की मां का किरदार निभाया था. यूं तो फिल्म पूरी तरह शाहिद के किरदार पर फोकस करती थी, लेकिन तब्बू ने इसमें अपनी खास जगह बनाई.
ये हैं तब्बू के दमदार रोल जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस
  • 2/6
अंधाधुन

साल 2018 में आई डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म अंधाधुन कमाल थी. आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर इस फिल्म ने खूब तारीफ पाई थी. तब्बू का काम इस फिल्म में बेमिसाल था, जिसकी तारीफ क्रिटिक्स, फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी की.
ये हैं तब्बू के दमदार रोल जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस
  • 3/6
चांदनी बार

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इस फिल्म को तब्बू के लिए ही लिखा था और तब्बू ने अपने काम से साबित कर दिया कि मधुर का फैसला बिल्कुल सही था. उन्होंने मुमताज के किरदार को खूबसूरती से निभाया, जिसे आज भी याद किया जाता है.
Advertisement
ये हैं तब्बू के दमदार रोल जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस
  • 4/6
दृश्यम

अजय देवगन और तब्बू की दोस्ती सदियों पुरानी है. तब्बू और अजय ने बहुत सी फिल्मों में साथ काम किया है और उन्हीं में से एक है दृश्यम. दृश्यम में तब्बू ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया था, जिसे खूब पसंद किया गया.
ये हैं तब्बू के दमदार रोल जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस
  • 5/6
मकबूल

इरफान खान संग इस फिल्म में तब्बू ने काम किया था. इस फिल्म में दोनों ही एक्टर्स ने बढ़िया काम किया था, जिसकी खूब सराहना हुई.
ये हैं तब्बू के दमदार रोल जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस
  • 6/6
विरासत  

अनिल कपूर और तब्बू की जोड़ी इस फिल्म से हिट हुई थी. इस फिल्म में अपने छोटे से रोल को तब्बू ने बढ़िया निभाया था और सराहना पाई थी.

Photo Source: Instagram
Advertisement
Advertisement