बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू सालों से सभी के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. तब्बू फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. ऐसा शायद ही कोई रोल है जो तब्बू ना कर पाए. अपने लगभग 27 सालों के करियर में तब्बू ने हम सभी को बेहतरीन किरदार दिए हैं, जो आज भी हम सभी दिलों में हमेशा के लिए बस गए हैं. आज उनके जन्मदिन पर आइए आपको बताएं उनके बेस्ट रोल्स के बारे में -
हैदर
डायरेक्टर विशाल भरद्वाज की फिल्म हैदर में तब्बू ने शाहिद कपूर की मां का किरदार निभाया था. यूं तो फिल्म पूरी तरह शाहिद के किरदार पर फोकस करती थी, लेकिन तब्बू ने इसमें अपनी खास जगह बनाई.