टीवी एक्टर रजत टोकस आज अपना 25वां बर्थ डे मना रहे हैं. टीवी पर अपने पीरियड शोज में निभाए किरदारों की वजह से काफी फेमस हैं. रजत की प्रोफेशनल लाइफ जितनी चर्चित है उनकी पर्सनल लाइफ उनती ही खास है. रजत ने 22 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली थी. पिछले दिनों खबर आई थी कि उनका अफेयर अपने शो की को-स्टार से चल रहा है.
स्टार प्लस के शो चंद्र नंदिनी में रजत चंद्रगुप्त के रोल में नजर आ रहे हैं. शो की कहानी भारत के महान राजा चंद्रगुप्त मौर्य के ऊपर पर आधारित है.
इस शो में उनके साथ एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु लीड रोल में नजर आ रही हैं.
रजत इससे पहले धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान में पृथ्वीराज चौहान
और जोधा अकबर नाम के शो में बादशाह अकबर का किरदार निभा चुके हैं.
दूरदर्शन के धारावाहिक बॉन्गो से अपने करयिर की शुरुआत करने वाले रजत ने स्टार प्लस के शो पृथ्वीराज चौहान अपनी पहचान लोगों के बीच बनाई.
रजत ने दो साल पहले 2015 में अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि नैय्यर से शादी की थी. पिछले दिनों खबरें आईं थीं कि रजत का
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.
आ रही खबरों के मुताबिक रजत टोकस का अपनी को-स्टार तनु खान से अफेयर चल रहा है. तनु
सीरियल में हीना का रोल निभा रही हैं. कहा जा रहा है कि आजकल रजत और तनु सेट
पर बहुत समय बिताते हैं.
मीडिया में फैली इन खबरों से रजत खासे नाराज हुए और उन्होंने ट्वीट कर अपनी
नाराजगी जाहिर की. रजत ने कहा कि मेरे लिए इन खबरों का कोई मतलब नहीं
है. मैं मीडिया के खिलाफ मनाहानि का दावा भी कर सकता हूं लेकिन ऐसा करने से
उन्हें लगेगा कि मुझपर उनकी बातों का असर पड़ा है. मैं यहां काम करने आया
हूं और मुझे इस इंडस्ट्री में रुकने से कोई रोक नहीं सकता.
आपको बता दें कि रजत की वाइफ सृष्टि नैय्यर बॉलीवुड एक्टर आर्यन बब्बर की एक्स गर्लफ्रेंड थीं.
रजत पीरियड सीरियल ड्रामा के अलावा कलर्स के मशहूर शो नागिन के सीजन वन में भी नजर आ चुके हैं.