बॉलीवुड अगर 90 के दशक में वापस जाकर देखा जाए तो तब डेब्यू करने वाले कई एक्टर्स ऐसे है जिनके पीछे आज भी लड़कियां दीवानी हैं. बॉबी देओल से लेकर फरदीन खान तक ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
आइए जानें, 90 के दशक के चॉकलेटी हीरोज अब कैसे दिखते हैं...
1. बॉबी देओल
1995 में बरसात फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इस हीरो की चार्मिंग स्माइल ने लड़कियों को अपना दीवाना बना दिया था.
2. अक्षय खन्ना
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना ने जब फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था तब वो कैसे दिखते थे और अब वो कैसे दिखते हैं ये बनाते के लिए ये फोटो ही काफी है.
3. आयूब खान
आयूब खान बॉलीवुड फिल्मों में साइड हीरो के रोल में ज्यादा नजर आए और उसके बाद उन्होंने टीवी की तरफ रूख कर लिया.
4. चंद्रचूण सिंह
चंद्रचूण सिंह को अब देखकर कौन कहेगा कि वह कभी मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस कर चुके होंगे.
5. फरदीन खान
फरदीन खान की एक्टिंग पर उनके लुक्स हमेशा भारी पड़े और इसका फायदा ये हुआ कि इस हीरो की फैन फॉलोइंग बढ़ती रही है. लेकिन के पूरा एक दशक फिल्मों से दूर रहने के बाद फरदीन अब ऐसे नजर आते हैं.
6. जुगल हंसराज
फिल्म 'पापा कहते हैं' से डेब्यू करने वाले 'मासूम' फिल्म के इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने हर किसी को अपनी मुस्कान का दीवाना बना लिया था.
7. जस अरोड़ा
आपको गुड़ नाल इश्क मिट्ठा गाना तो याद ही होगा जस अरोड़ा हर लड़की की दिल की धड़कन बन गए थे.
8. विवेक मुश्रान
'कि दिल कहता है इलू इलू' गाना गाकर न जाने किनतों को अपने लुक्स का दीवाना बनाने वाले इस एक्टर को देखकर अब तो शायद ही कोई बोले 'इलू इलू'.